अररिया: फारबिसगंज में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर परिषद ने कंटेनमेंट जोन बनाने का अभियान शरू कर दिया है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन मामले में लापरवाही देखने के बाद डीएम ने कड़े निर्देश दिए थे. जिसके बाद शनिवार को कंटेनमेंट जोन प्रभारी गजेंद्र सिंह को हटाया गया. उनके स्थान पर नगर परिषद के प्रधान सहायक चंद्रनाथ चंदन को प्रभारी बनाया गया.
फारबिसगंज बने पांच वार्ड कंटेनमेंट जोन
प्रधान सहायक चंद्रनाथ चंदन ने कोरोना को देखते हुए फारबिसगंज में रविवार को पांच वार्डों में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. मामले में पूछे जाने पर प्रधान सहायक ने बताया कि वार्ड संख्या 1, 3, 5 एवं 20 में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.
आवाजाही पर लगी रोक
प्रधान सहायक ने बताया कि कंटेनमेंट जोन बनाने से पूर्व सभी वार्डो को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया. उसके बाद चिह्नित स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिसमें सार्वजनिक रूप से आवाजाही करने पर रोक लगाई गई है.