अररियाः बिहार के अररिया में पिछले चार दिनों से हो रही लगातार बारिश से बकरा नदी का जलस्तर बढ़ गया है और जिले में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है. बाढ़ के पानी ने अररिया प्रखंड (Araria Block) के मदनपुर में अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है. हालात ये हैं कि ऐतिहासिक मदनेश्वर धाम मंदिर (Madneshwar Dham Temple) में भी नदी का पानी घुस गया है.
ये भी पढ़ेंः अररिया: फिर से बाढ़ की आशंका से दहशत में लोग, अपना ही आशियाना उजाड़ने को मजबूर
मदनेश्वर धाम मंदिर में पानी घुसने से श्रद्धालुओं को आने जाने मुश्किल हो गई है. जिससे मंदिर के अंदर वहां पूजा पाठ ठप हो गया है. मदनपुर बाजार सहित कई ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का कहर जारी है. मंदिर के अंदर इस समय छह फीट पानी है. चांदभाग, धोकड़िया, पश्चिमी मदनपुर, फरासुत जैसे इलाकों में बकरा नदी का पानी चढ़ आया है. बाढ़ के हालात से आवागमन के साथ कच्चे मकानों में रहना मुश्किल हो गया है.
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से राहत की कोई व्यवस्था नहीं गई है. बारिश के कारण जलजमाव और कटान की स्थिति उत्पन्न हो गई है. घर के पुरुष मजदूरी करने दूसरे प्रदेश गए हुए हैं. जिसके कारण हम महिलाएं ज्यादा चिंतित हैं. क्योंकि महिलाएं घर को संभाले या बच्चों को संभाले. बाढ़ ने कई इलाके के घरों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया है.
ये भी पढ़ेंः नेपाल में भारी बारिश.. जोगबनी में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन ने सायरन बजा किया अलर्ट
बता दें कि पिछले तीन-चार दिनों से भारतीय सीमा के साथ नेपाल के तराई इलाके में भी बारिश हो रही है. जिससे जिले से होकर बहने वाली बकरा, परमान, कनकई, नूना, भलुआ जैसी प्रमुख नदियां उफान पर है. मटियारी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि नदी के कटान से कई घर पानी में विलीन हो चुके है. इसके साथ ही जो घर बचे हुए हैं, वे भी कटान के कगार पर हैं.