अररियाः पलासी थाना क्षेत्र के डकैता गांव में रविवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता धर्म किशोर मंडल को गोली मार दी. इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलावस्था में उन्हें सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है. यहां उनका इलाज चल रहा है.
पैर में लगी गोली
मिली जानकारी के अनुसार पलासी प्रखंड के उत्तरी डेहटी निवासी और बीजेपी नेता धर्म किशोर मंडल बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली उनके पैर में लगी है.
जांच में जुटी पुलिस
मालूम हो कि बीजेपी नेता धर्म किशोर मंडल आईटी सेल के पंचायत संयोजक हैं. गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों के सहयोग से उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. अस्पताल में उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. उधर घटना की सूचना मिलते ही पलासी थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.