अररिया: रानीगंज प्रखण्ड क्षेत्र हांसा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक लक्ष्मीपुर स्कूल टोला में अगलगी की घटना में 6 से अधिक घर जल कर खाक हो गए. अगलगी की सूचना पर रानीगंज थाना व जिला मुख्यालय से दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
पांच लाख की संपत्ति राख
अगलगी से करीब पांच लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. जिसमें 20 हजार रुपये नकद भी जल गए. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह, सुशील मंडल, सोनेलाल मंडल व रंजीत मंडल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि पीड़ितों की मदद के लिए आगे आये.
ये भी पढ़ें- अररिया: 8 घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
जानकारी अनुसार, स्थानीय निवासी हरिलाल मंडल के घर में अचानक आग लग गयी. देखते ही देखते आग की तेज लपटें हरिलाल के घर से कैलू मंडल, तेजनारायण मंडल, दिलीप मंडल, छंगूरी मंडल, राजकुमार मंडल व सुकन मंडल के घर को अपनी चपेट में ले लिया. घटना के समय गांव के ज्यादातर लोग खेतों में काम कर रहे थे. हो-हल्ला सुनकर व आग की तेज लपटें दूर से ही देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जानकारी के बाद दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई. जिसके बाद ग्रामीणों की सहयोग से आग पर काबू पाया गया.
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन ग्रामीणों ने खाना बनाने के दौरान आग लगने की बात कही. वहीं सीओ रमन कुमार सिंह ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि स्थानीय राजस्व कर्मचारी के माध्यम से क्षति का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराया जाएगा.