अररिया: बिहार के अररिया में भारी मात्रा में पुलिस ने खाद जब्त (Araria Crime News) किया है. जिले के बौसी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बौसीं थाना क्षेत्र के फरकिया पंचायत में एक ट्रैक्टर के ट्रेलर पर लदा लगभग 55 बोरा खाद बरामद कर थाना लाई है. इसके बाद बौसी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने मामले की जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी गणेश सिंह को दी. मामले की जानकारी होने के बाद बीएओ ने बौसी थाना पहुंच कर पुलिस बल के साथ फरकिया स्थित घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- मधुबनी में खाद की कालाबाजारी करने वाले माफिया रंजीत कुमार गिरफ्तार, अवैध खाद जब्त
भारी मात्रा में खाद जब्त : मिली जानकारी के अनुसार कृषि समन्वयक अभिलाषा कश्यप को आदेश दिया गया कि ट्रैक्टर मालिक सह खाद दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करें. कृषि समन्वयक अभिलाषा कश्यप ने बौसी थाना में दिए आवेदन में बताया है कि खाद जब्त करने के समय कोई भी व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं था. इसलिए प्रतीत होता है कि खाद कालाबाजारी तथा जमाखोरी करने के लिए ले जाया जा रहा था. इसीलिए जब्त खाद को जिम्मेनामा पर मेसर्स झा जी खाद बीज भंडार बौसी को सात प्रकार के 55 पॉकेट खाद दिया गया. तथा नमूना हेतु खाद का सैंपल ले लिया गया है.
'ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 11जे 4655 के मालिक फरकिया निवासी खाद दुकानदार राजेश साह के विरुद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के उल्लंघन और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस दर्ज करने का निवेदन किया गया है. साथ ही खाद दुकानदार के दुकान की अनुज्ञप्ति रद्द करने की अनुशंसा की गई है. खाद दुकानदार के द्वारा कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है. इसलिए उनके दुकान का लाइसेंस रद्द करने के लिए विभाग को सूचित किया गया है.' - गणेश सिंह, बीएओ