ETV Bharat / state

अररियाः बेखौफ माफियाओं का अवैध उत्खनन बदस्तूर जारी, प्रशासन मौन - araria

अवैध खनन का जाल अररिया में बहुत तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा लगता है जैसे प्रशासन की मिलीभगत है जिससे बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है.

बकरा नदी
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 10:20 AM IST

अररियाःजिले में नदी किनारे से बालू व मिट्टी का अवैध खनन व दस्तूर जारी है. इन माफियाओं कोप्रशासन का कोई खौफ नहीं है. यहां धड़ल्ले से अवैध खननजारीहै.बताया जाता है कि रोजाना 20 से 25 ट्रैक्टर बालू व मिट्टीयहां से खनन कर बाहर ले जायाजाताहै.

अररिया में दो प्रमुख नदी बकरा और परमान है,जिसके किनारे से हर रोजबालू माफियाओं के जरिए 20 से 25 ट्रैक्टर बालू और मिट्टी की कटाई सुबह से शाम तक होती है.इससे ग्रामीणों में काफीरोष का माहौलहै, लेकिन बालू माफिया की दबंगई से लोग कैमरेके सामने बोलने से डरते हैं.

अवैध खनन की जानकारी देते संवाददाता

प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं
बालू माफयाओं पर प्रशासन के तरफ से कोई करवाई नहीं होने सेदिन-ब-दिन उनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिनपहलेफारबिसगंज एसडीओ रवि के नेतृत्व में डीएसपी मनोज कुमार रामपुर नहर पर खनन को रोकने गए थे. लेकिन उल्टे उन्हीं पर हमला हो गया, उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा.

बढ़ता जा रहा हैमनोबल
इस अवैध खनन का जाल अररिया में बहुत तेजीसे बढ़ रहा है. ऐसा लगता है जैसे प्रशासन की मिलीभगत है जिससे बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है.अबदेखना यह हैकि इस मसले पर सरकार किस तरह की कार्रवाई करती है. प्रशासन इस मसले पर कुछ भी बोलने से कतराता है.

अररियाःजिले में नदी किनारे से बालू व मिट्टी का अवैध खनन व दस्तूर जारी है. इन माफियाओं कोप्रशासन का कोई खौफ नहीं है. यहां धड़ल्ले से अवैध खननजारीहै.बताया जाता है कि रोजाना 20 से 25 ट्रैक्टर बालू व मिट्टीयहां से खनन कर बाहर ले जायाजाताहै.

अररिया में दो प्रमुख नदी बकरा और परमान है,जिसके किनारे से हर रोजबालू माफियाओं के जरिए 20 से 25 ट्रैक्टर बालू और मिट्टी की कटाई सुबह से शाम तक होती है.इससे ग्रामीणों में काफीरोष का माहौलहै, लेकिन बालू माफिया की दबंगई से लोग कैमरेके सामने बोलने से डरते हैं.

अवैध खनन की जानकारी देते संवाददाता

प्रशासन की कोई कार्रवाई नहीं
बालू माफयाओं पर प्रशासन के तरफ से कोई करवाई नहीं होने सेदिन-ब-दिन उनका मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. कुछ दिनपहलेफारबिसगंज एसडीओ रवि के नेतृत्व में डीएसपी मनोज कुमार रामपुर नहर पर खनन को रोकने गए थे. लेकिन उल्टे उन्हीं पर हमला हो गया, उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा.

बढ़ता जा रहा हैमनोबल
इस अवैध खनन का जाल अररिया में बहुत तेजीसे बढ़ रहा है. ऐसा लगता है जैसे प्रशासन की मिलीभगत है जिससे बालू माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है.अबदेखना यह हैकि इस मसले पर सरकार किस तरह की कार्रवाई करती है. प्रशासन इस मसले पर कुछ भी बोलने से कतराता है.

Intro:अररिया में नदी किनारे से बालू व मिट्टी का अवैध खनन व दस्तूर जारी है। भू माफयाओं को नहीं है प्रशासन का खौफ़। धड़ल्ले से करते हैं अवैध खनन रोज़ाना ले जाते हैं 20 से 25 ट्रैक्टर बालू मिट्टी। इन्हें ना ही समाज का दर्द है और ना ही अहसास लोग डर से बोलने से करते हैं इनकार। प्रशासन इस मसले पर कुछ भी बोलने से मना कर जाते हैं।


Body:अररिया में दो प्रमुख नदी बकरा और परमान है। जिसके किनारे से हर रोज़ भू माफयाओं के दुवारा बालू और मिट्टी की कटाई 20 से 25 ट्रैक्टर सुबह से शाम उठाया जाता है। इससे ग्रामीणों में काफ़ी रोष का माहौल व्याप्त है, मगर भू माफिया की दबंगई से लोग कैमरा के सामने बोलने से डरते हैं। बालू माफयाओं पर प्रशासन के तरफ़ से कोई करवाई नहीं होने से दिन प्रति दिन मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। कुछ वक़्त पहले भू माफयाओं ने फारबिसगंज एस डी ओ रवि के नेतृत्व में डीएसपी मनोज कुमार रामपुर नहर पर खनन को रोकने गए थे पर उल्टा उन पर ही हमला किया उसे जान बचा कर भागना पड़ा था।


Conclusion:इस अवैध खनन का जाल अररिया में बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है। ऐसा लगता है जैसे प्रशासन की मिलीभगत है या फ़िर भू माफिया का मनोबल ऊंचा बढ़ता जा रहा है। ऐसे देखना यह होगा कि इस मसले पर सरकार किस तरह की करवाई करती है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.