अररियाः जिले में इन दिनों नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है. जिसमें ज्यादातर युवा वर्ग शामिल है. ऐसे ही आठ युवाओं को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवाओं के पास से पुलिस ने 16 ग्राम स्मैक और तीन बाइक भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- 18 साल से ऊपर वाले रहें तैयार, कल से लगेगा कोरोना का टीका
''इन दिनों सोशल मीडिया पर स्मैक की लत में पड़े युवाओं की खबर चल रही थी. जिसमें बताया जा रहा था कि शहर में स्मैक का कारोबार तेजी से फैल रहा है. इस कारोबार में कई लोग शामिल हैं. इस मामले को लेकर पुलिस अपने नेटवर्क को एक्टिव कर कारोबारियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस ने शुक्रवार को शहर में चेकिंग लगा रखा था. युवकों को रोककर तलाशी ली गयी तो उनके पास से डेढ़ ग्राम स्मैक बरामद हुआ.''- पुष्कर कुमार, सदर एसडीपीओ
पुलिस ने स्मैक किया बरामद
गिरफ्तार युवकों की निशानदेही पर मीरा टॉकीज के पास से 6 युवकों को गिरफ्तार किया. ये सभी युवा स्मैक का सेवन करते पकड़े गये. गिरफ्तार युवाओं के पास से स्मैक तीन मोबाइल, दो बाइक और एक डिजिटल तराजू जब्त किया गया है. सभी से गहन पूछताछ की जा रही है. ताकि इनके सप्लायर का पता चल सके.