अररिया: जिला अंतर्गत भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी बॉर्डर के आईसीपी प्रवेश गेट के पास बने गड्ढे में एक बच्चा डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बताया जा रहा है कि मृतक आठ वर्षीय कुंदन कुमार मण्डल विराटनगर के वार्ड संख्या-18 के खोखासा टोला में अपने नाना पंचलाल मंडल के साथ रहता था.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आईसीपी के गेट में ताला जड़कर बंद कर दिया. लोगों का आरोप है कि आईसीपी निर्माण के वक्त खोदे गए गड्ढे को निर्माण कंपनी ने भरा नहीं था. रात से हो रहे लगातार बारिश से आईसीपी के दोनों तरफ पानी जमा हो गया है. जिसकी निकासी का कोई उपाय नहीं करने से ये घटना हुई है.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस घटना के बाद गांव में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.