ETV Bharat / state

अररिया: ऑटो से 1590 बोतल कफ सिरप बरामद, एक गिरफ्तार - Drug cuff syrup recovered

जोकीहाट पुलिस ने 1590 बोतल नशीली कफ सिरप के साथ एक को गिरफ्तार किया. जबकि एक फरार हो गया. वहीं, ऑटो को भी जब्त कर लिया गया.

araria
कफ सिरप बरामद
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:18 AM IST

अररिया: जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर मटियारी इब्राहिम चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया.

एक गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने दक्षिण तरफ से आ रही ऑटो को रुकवाने का इशारा किया, लेकिन ऑटो चालक भागने लगा. पुलिस टीम ने ऑटो का पीछा कर चालक को पकड़ा. इसी दौरान एक व्यक्ति ऑटो से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार चालक ने अपना नाम अकबर अली उर्फ मिट्ठू पिता शोएब आलम ग्राम शेरलंघा वार्ड नंबर चार बताया. वहीं, फरार व्यक्ति का नाम नोमान पिता कफील साकिन गयासपुर टोला का रहने वाला है.

पढ़ें: लूट की नीयत से पेट्रोल पंप पर पहुंचे बदमाशों ने मालिक पर चलाई गोली, पंपकर्मियों ने 1 को दबोचा

1590 बोतल नशीली कफ बरामद
तलाशी के क्रम में ऑटो के पीछे वाले सीट के नीचे दस कार्टन में बंद 1 हजार 5 सौ 90 बोतल नशीला कफ सिरप और एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि रौटा से कफ सिरप को कामत गांव पहुंचना था. गिरफ्तार अकबर अली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

थाना अध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि नशीली सिरप का खेप रोटा की ओर से जोकीहाट के कामत गांव जा रहा था. गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया.

अररिया: जोकीहाट पुलिस ने गुप्त सूचना पर मटियारी इब्राहिम चौक के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस क्रम में एक ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक फरार हो गया.

एक गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने दक्षिण तरफ से आ रही ऑटो को रुकवाने का इशारा किया, लेकिन ऑटो चालक भागने लगा. पुलिस टीम ने ऑटो का पीछा कर चालक को पकड़ा. इसी दौरान एक व्यक्ति ऑटो से भागने में सफल रहा. गिरफ्तार चालक ने अपना नाम अकबर अली उर्फ मिट्ठू पिता शोएब आलम ग्राम शेरलंघा वार्ड नंबर चार बताया. वहीं, फरार व्यक्ति का नाम नोमान पिता कफील साकिन गयासपुर टोला का रहने वाला है.

पढ़ें: लूट की नीयत से पेट्रोल पंप पर पहुंचे बदमाशों ने मालिक पर चलाई गोली, पंपकर्मियों ने 1 को दबोचा

1590 बोतल नशीली कफ बरामद
तलाशी के क्रम में ऑटो के पीछे वाले सीट के नीचे दस कार्टन में बंद 1 हजार 5 सौ 90 बोतल नशीला कफ सिरप और एक मोबाइल बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार चालक ने बताया कि रौटा से कफ सिरप को कामत गांव पहुंचना था. गिरफ्तार अकबर अली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

थाना अध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि नशीली सिरप का खेप रोटा की ओर से जोकीहाट के कामत गांव जा रहा था. गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.