अररिया: बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव सह जीविका सीईओ बाला मुरुगन डी जीविका कार्यालय पहुंचे. मौके पर कार्यालय परिसर में उन्होंने एक पौधा लगाया. व्यस्त कार्यक्रम के बीच बिहार सरकार के सचिव का जिले में दौरा हुआ. जिला जीविका कार्यालय में जीविका डीपीएम ओम प्रकाश मंडल ने सीईओ का स्वागत फूलों का गुलदस्ता देकर किया.
जागरूक करने की जिम्मेदारी
मौके पर मुख्य अतिथि के साथ डीएम प्रशांत कुमार और डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा मौजूद रहे. पौधा रोपण के उपरांत बाला मुरुगन डी ने जीविका के पदाधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विभाग के ऊपर और भी कई जिम्मीदरी सौंपी गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मास्क के उत्पादन के साथ इसके उपयोग के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी पहले से है. साथ ही सरकार ने तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कर उनकी निगरानी और रखरखाव की जिम्मेदारी जीविका दीदियों को दी है.
"दीदी की रसोई से अस्पताल में खाना सप्लाई किया जाएगा. एक और जिम्मेदारी जीविका दीदियों को स्कूल यूनिफॉर्म सिलाई की मिली है. जीविका दीदियों को इस तरह से सरकार ने बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है. इसलिए आप सभी इस पर अभी से काम करना शुरू कर दें. इसके उपरांत सरकार के सचिव फारबिसगंज अनुमंडल के लिए प्रस्थान कर गए"- बाला मुरुगन डी, डीपीएम
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव हारे 30 उम्मीदवारों ने HC में दायर की याचिका, जानें क्यों ?
मौके पर ये सभी रहे मौजूद
जिला रोजगार प्रबंधक अमित सागर, प्रबंधक राम नगीना यादव, मानव संसाधन प्रबंधक ओम प्रकाश, प्रबंधक संचार नारायण कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी रंजन कुमार, प्रबंधक नान फार्म श्रवण कुमार, वित्त प्रबंधक शशांक कुमार, प्रबंधक आइवीसीवी अनुराधा चंद्रा, पशुधन प्रबंधक डॉ. दीपक कुमार, स्वास्थ्य पोषण अधिकारी विवेक कुमार आदि मौजूद रहे.