ETV Bharat / state

अररिया DM ने हर परिवार को 4 मास्क, 2 साबुन वितरण करने का दिया आदेश - मास्क वितरण

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिले के डीएम प्रशांत कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक की. जिसमें हर घर और हर परिवार को मास्क वितरण करने का आदेश दिया.

आवश्यक बैठक
आवश्यक बैठक
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:32 PM IST

अररिया: जिले में हर परिवार को चार मास्क और दो साबुन देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं जीविका की दीदियों की ओर से मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला स्तर पर गठित सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई.

कोरोना से बचाव को लेकर की गई बैठक
समीक्षा के दौरान डीएम की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. बैठक में मास्क वितरण को लेकर नोडल अधिकारी सह जिला पंचायती राज अधिकारी से प्रखंडवार मॉस्क और साबुन वितरण की समीक्षा की गई. डीएम ने बताया कि प्रति परिवार चार मॉस्क और दो साबुन का वितरण किया जाना है. सभी पंचायतों में जीविका संगठन की ओर से तैयार मास्क का क्रय किया जाएगा. पंचायती राज अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर इस कार्य को करना सुनिश्चित करें. मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों में जागरुकता के लिए गहन प्रचार-प्रसार करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

'नियमित मेडिकल जांच की करें व्यवस्था'
बैठक में बताया गया कि अब तक कोविड-19 की जांच के लिए 1335 लोगों का सैंपल भेजा गया है. इसमें 1281 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है. 42 के परिणाम आने बाकी हैं. जिले में अभी तक 81 पॉजिटिव मरिजों की पहचान की गई है. इसमें से 38 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में आइसोलेशन में भर्ती कुल मरिजों की संख्या 42 है. डीएम ने क्वॉरंटाइन प्रभारी और आइसोलेशन सेल के प्रभारी को निर्देशित किया है कि सभी व्यक्तियों की नियमित मेडिकल जांच की समुचित व्यवस्था करें. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, प्रभारी अधिकारी आइसोलेशन सेल, डीपीएम जीविका और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे.

अररिया: जिले में हर परिवार को चार मास्क और दो साबुन देने की प्रक्रिया शुरू की गई है. वहीं जीविका की दीदियों की ओर से मास्क बनाने का काम किया जा रहा है. इसको लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में कोविड-19 की रोकथाम के लिए गठित सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला स्तर पर गठित सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई.

कोरोना से बचाव को लेकर की गई बैठक
समीक्षा के दौरान डीएम की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए. बैठक में मास्क वितरण को लेकर नोडल अधिकारी सह जिला पंचायती राज अधिकारी से प्रखंडवार मॉस्क और साबुन वितरण की समीक्षा की गई. डीएम ने बताया कि प्रति परिवार चार मॉस्क और दो साबुन का वितरण किया जाना है. सभी पंचायतों में जीविका संगठन की ओर से तैयार मास्क का क्रय किया जाएगा. पंचायती राज अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित जनप्रतिनिधि से समन्वय बनाकर इस कार्य को करना सुनिश्चित करें. मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों में जागरुकता के लिए गहन प्रचार-प्रसार करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया.

'नियमित मेडिकल जांच की करें व्यवस्था'
बैठक में बताया गया कि अब तक कोविड-19 की जांच के लिए 1335 लोगों का सैंपल भेजा गया है. इसमें 1281 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है. 42 के परिणाम आने बाकी हैं. जिले में अभी तक 81 पॉजिटिव मरिजों की पहचान की गई है. इसमें से 38 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में आइसोलेशन में भर्ती कुल मरिजों की संख्या 42 है. डीएम ने क्वॉरंटाइन प्रभारी और आइसोलेशन सेल के प्रभारी को निर्देशित किया है कि सभी व्यक्तियों की नियमित मेडिकल जांच की समुचित व्यवस्था करें. ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी, प्रभारी अधिकारी आइसोलेशन सेल, डीपीएम जीविका और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.