अररिया: डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान सह प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक की गई. संबंधित विभाग और कार्य एजेंसी द्वारा किए गए कार्यों की प्रगति और उपलब्धि को लेकर गहन समीक्षा की गई.
ये भी पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले एक्टिविस्ट शिव कुमार के परिजन, हमें मिलने भी नहीं दे रही पुलिस
कार्य एजेंसी को दिए आवश्यक निर्देश
बैठक के दौरान डीएम द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गहन प्रचार-प्रसार के लिए अररिया शहरी क्षेत्र और नगर परिषद क्षेत्र में वॉल राइटिंग, 'पेंट माई सिटी' और विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर आम लोगों को जागरूक करने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारियों और कार्य एजेंसी को आवश्यक निर्देश दिए गये.
ये भी पढ़ें: नशीली दवाओं का उपयोग रोकने के लिए 13 हजार युवाओं को प्रशिक्षण देगा केंद्र
लोगों को करें जागरूक
डीएम ने कहा कि विभिन्न प्रकार के कारगर कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक करें. ताकि नशा मुक्त अभियान को सफल बनाया जा सके. खासकर सीमावर्ती क्षेत्र में भ्रमण कर मादक पदार्थों की बिक्री और सेवन पर सचेत रहने के लिए निर्देशित किया गया. लोगों के बीच इसके दुष्प्रभाव के बारे में बताएं. नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशिक्षक मनोज कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई. सभी संबंधित विभागों को कार्य योजना अनुसार नशा मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार कराने का निर्देश दिया गया.