अररियाः डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने जिला निबंधन कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां होने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी ली. डीएम ने अधिकारियों को अभिलेखागार के रख-रखाव पर ध्यान देने सहित कई दिशा-निर्देश दिए.
राजस्व की प्राप्ति संतोषजनक- डीएम
डीएम ने राजस्व के भी निरीक्षण किया. जिसमें राजस्व की प्राप्ति संतोषजनक पाया गया. इस संबंध में जिला अवर निबंधक अधिकारी विनय सौरभ ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है. जिले में किसान मकई की खेती अधिक करते है. जिससे किसानों की आमदनी भी बढ़ गई है. कृषि योग्य भूमि की रजिस्ट्री में भी तेजी आई है. जिससे राजस्व की प्राप्ति में भी बढोतरी हुई है.
निरीक्षण के बाद संतुष्ट दिखे डीएम
डीएम के निरीक्षण को लेकर अधिकारी और कर्मी में दहशत का माहौल था. लेकिन, निरीक्षण के बाद डीएम संतुष्ट दिखे. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता अनिल कुमार ठाकुर, जिला अवर निबंधक अधिकारी विनय सौरव, जनसंपर्क अधिकारी दिलीप सरकार और निबंधन विभाग के संबंधित कर्मी मौजूद रहे.