अररियाः जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में नए बाईपास रानीगंज 327ई निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई को लेकर बैठक की गई. यह बैठक कार्यपालक अभियंता एनएच एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्यालय में की गई.
विवरणी प्रस्तुत की गई
बैठक में रानीगंज बाईपास के मार्गरेखन, सुकेला मोड़, भरगामा मोड़ के पुनः मार्गरेखन पर संबंधित पदाधिकारी द्वारा विवरणी प्रस्तुत की गई. जिला पदाधिकारी द्वारा शीघ्र भूमि अधिग्रहण की अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- 10 साल में 7000 नाबालिग बच्चे लापता, बाल तस्करी के मामले में तीसरे नंबर पर बिहार
मौके पर कई लोग थे उपस्थित
मौके पर कार्यपालक अभियंता एनएच, माननीय सांसद के जनप्रतिनिधि संजय झा, माननीय विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि मनिंदर कुमार सिंह एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.