अररिया: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां जिलों में आखिरी चरण में है. अररिया में डीएम और एसपी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की. और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. तीसरे चरण के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है.
इन कार्यालयों में होगा नामंकन दाखिल
66-नरपतगंज विधानसभा के लिए निर्वाची अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता मो. युनुस अंसारी फारबिसगंज के कार्यालय में नाम निर्देशन किया जा सकेगा. इसी तरह 47- रानीगंज (अजा) के लिए निर्वाची अधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्त्ता सलीम अख्तर अररिया के कार्यालय में, 48- फारबिसगंज के लिए निर्वाची अधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी सुरेन्द्र कुमार अलबेला के फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में नामांकन होगा. साथ ही 49-अररिया के लिए निर्वाची अधिकारी सह अनुमंडल अधिकारी शैलेश चन्द्र दिवाकर अररिया के अनुमंडल अधिकारी कार्यालय में और 51-सिकटी के लिए निर्वाची अधिकारी सह उप विकास आयुक्त मनोज कुमार के कार्यालय में नामंकन दाखिल किया जा सकेगा. प्रत्यार्शी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति के प्रवेश करने की अनुमति होगी. साथ ही साथ ऑनलाइन नामांकन भी किया सकेगा. इसके अतिरिक्त कोविड-19 के संदर्भ में नामांकन प्रक्रिया के दौरान मास्क पहनने व सामाजिक दूरी का भी पालन करना अनिवार्य होगा.
सुरक्षा व्यवस्था का रखा जाएगा ध्यान
प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी और पुलिस अधिकारी चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित एसओपी का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे. विधि व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाने रखने के लिए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बलों के साथ-साथ विडियोग्राफरों की भी प्रतिनियिुक्ति की गई है. विधि-व्यवस्था के संधारण और शांतिपूर्ण तरीके से कार्य निष्पादन के लिए प्रतिनियुक्त अधिकारी, पुलिस अधिकारीयों की ओर से नाम निर्देशन अवधि के दौरान निर्वाची अधिकारी के कार्यालय के आस-पास चौकसी बरतेंगे. कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, अररिया को निर्वाची अधिकारी के परिसर में बैरिकेडिंग कार्य कराने निर्देश दिया गया है. संम्पूर्ण जिले के लिए विधि-व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अररिया और अनुमंडल पुलिस अधिकारी रहेंगे. इसी प्रकार अररिया अनुमंडल और फारबिसगंज अनुमंडल के लिए संबंधित अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी इसके प्रभार में रहेंगे. दोनों अनुमंडल अधिकारी और अनुमंडल पुलिस अधिकारी आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त दण्डाधिकारी, पुलिस अधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति करेंगे.