ETV Bharat / state

अररिया: विधानसभा चुनाव से पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम ने की बैठक

जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. वहीं जिलाधिकारी ने सीएच की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया. इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महिला मतदाता का नाम जल्द से जल्द सूची में जोड़ा जाए.

district magistrate held a meeting regarding assembly election
बैठक का आयोजन
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:32 AM IST

अररिया: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने सीएच की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों और बीएलओ के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिलाओं का नाम जोड़ने पर बल दिया गया. इसके साथ ही बताया गया कि कोविड-19 के वजह से 50 प्रतिशत बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बैठक का किया गया आयोजन
फारबिसगंज के एमबीआइटी कॉलेज परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में महिलाओं का प्रतिशत काफी कम है. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची में महिलाओं की प्रतिशत बढ़ाने पर बल दे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला वोट डालने में ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे प्रवासी मजदूर जो घर से बाहर रहते थे और किसी कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है तो, उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं, उनका भी नाम सूची में जोड़ा जाए.

district magistrate held a meeting regarding assembly election
बैठक का आयोजन

50 प्रतिशत अधिक बनाए गए बूथ
इस बैठक में उन्होंने कहा की इस बार चुनाव कोविड-19 के हालात में होना है. इसे देखते हुए 50 प्रतिशत अधिक बूथ बनाए जाएंगे. उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को कहा कि बनाए गए बूथों में भौतिक सत्यापन और मूलभूत सुविधा का ध्यान रखते हुए रिपोर्ट समर्पित करें. डीएम ने खासकर बैठक में सेक्टर ऑफिसर और बीएलओ को निर्वाचन सूची अघतन के साथ-साथ उनके दायित्व को बताया.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण इस बार मतदान केंद्रों में मास्क और सैनीिटाइजर का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस मौके पर बैठक में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सलीम अख्तर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र, एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी, सीओ संजीव कुमार, बीडीओ अमित आनंद, बीएलओ नवाब अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

अररिया: जिले में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व तैयारियों को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने सीएच की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों और बीएलओ के साथ एक बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में मतदाता सूची में अधिक से अधिक महिलाओं का नाम जोड़ने पर बल दिया गया. इसके साथ ही बताया गया कि कोविड-19 के वजह से 50 प्रतिशत बूथों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

बैठक का किया गया आयोजन
फारबिसगंज के एमबीआइटी कॉलेज परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदाता सूची में महिलाओं का प्रतिशत काफी कम है. उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूची में महिलाओं की प्रतिशत बढ़ाने पर बल दे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिला वोट डालने में ज्यादा दिलचस्पी लेती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे प्रवासी मजदूर जो घर से बाहर रहते थे और किसी कारणवश मतदाता सूची में उनका नाम नहीं है तो, उनका नाम और नए मतदाता जो 18 वर्ष की आयु पूरा कर चुके हैं, उनका भी नाम सूची में जोड़ा जाए.

district magistrate held a meeting regarding assembly election
बैठक का आयोजन

50 प्रतिशत अधिक बनाए गए बूथ
इस बैठक में उन्होंने कहा की इस बार चुनाव कोविड-19 के हालात में होना है. इसे देखते हुए 50 प्रतिशत अधिक बूथ बनाए जाएंगे. उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को कहा कि बनाए गए बूथों में भौतिक सत्यापन और मूलभूत सुविधा का ध्यान रखते हुए रिपोर्ट समर्पित करें. डीएम ने खासकर बैठक में सेक्टर ऑफिसर और बीएलओ को निर्वाचन सूची अघतन के साथ-साथ उनके दायित्व को बताया.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण इस बार मतदान केंद्रों में मास्क और सैनीिटाइजर का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा. इस मौके पर बैठक में निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सलीम अख्तर, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र, एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीसीएलआर मो. यूनुस अंसारी, सीओ संजीव कुमार, बीडीओ अमित आनंद, बीएलओ नवाब अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.