अररिया: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आलोक में बुधवार को लोकतंत्र बचाओ का एक दिवस धरना का आयोजन किया गया. जिला मुख्यालय स्थित गांधी आश्रम कार्यालय में कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि मासूम रेजा के नेतृत्व मे दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धरने में भाग लिया.
कांग्रेस का एक दिवसीय धरना: धरने पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथों में संविधान के रचयिता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तैलचित्र को ले रखा था. मासूम रेजा ने बताया कि बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मिन्नत रहनी के निर्देशानुसार इस धरने का आयोजन किया गया है. आक्रोश व्यक्त करते हुए मासूम रेजा ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सहित तमाम विपक्षी नेताओं पर केंद्रीय सरकार दमनकारी नीति अपना रही है.
"यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है. जिस तरह से केंद्र सरकार विपक्षी पार्टियों के साथ रवैया अपना रही है, इससे लगता है कि आने वाले दिनों में लोकतंत्र का कोई महत्व नहीं रह जाएगा. क्योंकि यहां सिर्फ एक व्यक्ति का ही प्रभाव बना हुआ है. इसलिए हम लोगों ने धरने का आयोजन किया है."- मासूम रेजा, अध्यक्ष सह प्रदेश प्रतिनिधि,अल्पसंख्यक विभाग, कांग्रेस
कांग्रेस नेताओं का मोदी सरकार पर हमला: उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में इसे राजनीतिक दुर्भावना से ग्रस्त कदम बताया है. एक दिवसीय धरना मे जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आवेश यासीन, अल्पसंख्यक विभाग के उपाध्यक्ष अमजद अली,अल्प संख्यक विभाग के प्रखंड अध्यक्ष इफ्तेखार आलम उर्फ राजू, नौशाद आलम, मोहम्मद सोहराब, अरशद, हिफ्जुर रहमान, असरफ अली, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद सोहराब, मोहम्मद तय्यब, दीपक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.