ETV Bharat / state

किन्नर मुस्कान हत्याकांड में परिजनों ने की मांग- दोषियों को दी जाए सजा-ए-मौत - Shot dead in purnea

पूर्णिया के गुलाबबाग में किन्नर की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद देश के कई हिस्से से किन्नर यहां जुटने लगे हैं. सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. पूछताछ के लिए पुलिस अररिया भी आएगी.

araria
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 8:30 AM IST

अररिया: दिनदहाड़े हुए किन्नर मुस्कान उर्फ मुस्तफा के मर्डर में परिवार ने दोषियों को सजा ए मौत और मुआवजे की मांग की है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मुस्कान छठी क्लास तक पढ़ाई करने के बाद टॉकीज में टिकट चेक कर परिवार का भरण पोषण करती थी. फिर आर एस की किन्नर अपने साथ लेकर चली गई थी.

सदमें में है परिवार
पूर्णिया के गुलाबबाग में मंगलवार को हुई किन्नर की दिनदहाड़े हत्या मामले में उसके परिवार वालों ने बताया कि दो साल पहले कोशी क्षेत्र के किन्नर प्रमुख की आकस्मिक निधन से वो वहां गुरु बनाकर भेजी गई थी. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

पेश है रिपोर्ट

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
परिवार वालों ने कहा कि घटना का वीडियो देखकर पता चलता है कि उसकी हत्या सोची समझी साजिश के तरह हुई है. उस पर गोली बहुत करीब से चलाई गई. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी की मांग की है. घर वालों ने कहा कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मंगलवार को पूर्णिया के गुलाबबाग में किन्नर की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद देश के कई हिस्से से किन्नर यहां जुटने लगे हैं. सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. पूछताछ के लिए पुलिस अररिया भी आएगी.

अररिया: दिनदहाड़े हुए किन्नर मुस्कान उर्फ मुस्तफा के मर्डर में परिवार ने दोषियों को सजा ए मौत और मुआवजे की मांग की है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मुस्कान छठी क्लास तक पढ़ाई करने के बाद टॉकीज में टिकट चेक कर परिवार का भरण पोषण करती थी. फिर आर एस की किन्नर अपने साथ लेकर चली गई थी.

सदमें में है परिवार
पूर्णिया के गुलाबबाग में मंगलवार को हुई किन्नर की दिनदहाड़े हत्या मामले में उसके परिवार वालों ने बताया कि दो साल पहले कोशी क्षेत्र के किन्नर प्रमुख की आकस्मिक निधन से वो वहां गुरु बनाकर भेजी गई थी. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

पेश है रिपोर्ट

अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
परिवार वालों ने कहा कि घटना का वीडियो देखकर पता चलता है कि उसकी हत्या सोची समझी साजिश के तरह हुई है. उस पर गोली बहुत करीब से चलाई गई. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी की मांग की है. घर वालों ने कहा कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मंगलवार को पूर्णिया के गुलाबबाग में किन्नर की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद देश के कई हिस्से से किन्नर यहां जुटने लगे हैं. सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. पूछताछ के लिए पुलिस अररिया भी आएगी.

Intro:दिनदहाड़े हुए किन्नर मुस्कान उर्फ़ मुस्तफ़ा के मर्डर में परिवार ने दोषियों को सजाए मौत व मोआब्ज़े की मांग कर रहे हैं। छठी वर्ग तक पढ़ाई के बाद घर का आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण टॉकीज में टिकट चेक कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसी दौरान 20 साल पहले उसे आर एस की किन्नर अपने साथ लेकर चली गई थी। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है माँ का रो रोकर बूरा हाल है।


Body:पूर्णिया के गुलाबबाग में कल हुए किन्नर की दिनदहाड़े हत्या मामले में मुस्तफ़ा से मुस्कान बने के परिवार वालों ने बताया कि वह शुरू से मेहनती था। छठी कक्षा तक पढ़ाई कर घर मे आर्थिक तंगी की वजह से वह पढ़ाई छोड़ टॉकीज में महिला केविन में टिकट जांच करता था। परिवार के लोगों ने यह बताया कि उसका स्वभाव शुरू से लड़कियों वाला था। उसी समय आरएस की किन्नर अपने साथ लेकर गई थी और दस साल के बाद वापस लौटी फ़िर सारे घर परिवार का भरण पोषण उसी के दुवारा अभी भी जा रही थी। दो साल पूर्व कोशी क्षेत्र के किन्नर की प्रमुख की आकस्मिक निधन हो जाने पर अनारकली नामक किन्नर ने वहां उसे भेज दिया गुरु बनाकर तबसे वह वहीं रहने लगी। जिस तरह से उसकी हत्या हुई है ये वीडियो देखने के बाद सोची समझी साजिश लगता है। किसी से कोई झगड़ा नहीं था। जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ़्तार कर उसे भी मौत का सज़ा मिले।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
बाइट किन्नर के परिजन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.