अररिया: दिनदहाड़े हुए किन्नर मुस्कान उर्फ मुस्तफा के मर्डर में परिवार ने दोषियों को सजा ए मौत और मुआवजे की मांग की है. घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण मुस्कान छठी क्लास तक पढ़ाई करने के बाद टॉकीज में टिकट चेक कर परिवार का भरण पोषण करती थी. फिर आर एस की किन्नर अपने साथ लेकर चली गई थी.
सदमें में है परिवार
पूर्णिया के गुलाबबाग में मंगलवार को हुई किन्नर की दिनदहाड़े हत्या मामले में उसके परिवार वालों ने बताया कि दो साल पहले कोशी क्षेत्र के किन्नर प्रमुख की आकस्मिक निधन से वो वहां गुरु बनाकर भेजी गई थी. घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है. मां का रो-रोकर बुरा हाल है.
अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
परिवार वालों ने कहा कि घटना का वीडियो देखकर पता चलता है कि उसकी हत्या सोची समझी साजिश के तरह हुई है. उस पर गोली बहुत करीब से चलाई गई. उन्होंने प्रशासन से अपराधियों की जल्द से जल्द से गिरफ्तारी की मांग की है. घर वालों ने कहा कि उसका किसी से कोई विवाद नहीं था.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि मंगलवार को पूर्णिया के गुलाबबाग में किन्नर की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद देश के कई हिस्से से किन्नर यहां जुटने लगे हैं. सदर थाना की पुलिस जांच में जुट गई है. पूछताछ के लिए पुलिस अररिया भी आएगी.