अररिया: रविवार को आरएस ओपी क्षेत्र में शव मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. ओपी क्षेत्र के मटियारी से हल्दिया जाने वाली सड़क पर एक बाइक के साथ शव मिलने से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया है.
पुलिस को दी गई सूचना
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने शव की जांच की है. शव की पहचान सरवर पिता फकरूद्दीन घर पूर्वी औराही वार्ड नबंर 14, थाना सिमरहा का बताया गया है.
मोटरसाइकिल और शव बरामद
शव के पास से मोटरसाइकिल और कुछ नगद भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुट गई है.