ETV Bharat / state

अररिया: उफान पर बिलेनिया नदी, खेत-खलिहानों में घुसा पानी, फसलें बर्बाद

लोगों का कहना है कि बिलेनियां नदी पर नव निर्माणधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन पर पानी का दबाव बनने के कारण खजुरी पंचायत के आधे दर्जन वॉर्ड में बाढ़ की स्थिति है. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं. सरकार और प्रशासन के इस रवैये से लोगों में खासी नाराजगी है.

author img

By

Published : Oct 4, 2019, 1:46 PM IST

खेतों में लगी फसलें बर्बाद

अररिया: जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भरगामा प्रखंड होकर बहने वाली बिलेनिया नदी में आए उफन के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. लोग बेघर हो चुके हैं. सड़कें टूट गई हैं. घुटने भर पानी में बाढ़ पीड़ित आवागमन करने को मजबूर हैं.

खजूरी पंचायत में बाढ़ आने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कई एकड़ में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. किसानों का कहना है कि खेतों में लगे धान, साग-सब्जी सब पानी में बह गया. बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीण स्टेट हाई वे पर शरण लिये हुए हैं.

araria
कई घरों में घुसा पानी

सरकार के उदासीन रवैये से नाराज
जिले में बाढ़ जिस तरह से विकराल रूप अख्तियार कर रखा है, लोग उसे देख काफी भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि बिलेनियां नदी पर निर्माणधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन पर पानी का दबाव बनने के कारण खजुरी पंचायत के आधा दर्जन वॉर्ड में बाढ़ जैसे हालात हैं. पिछले पांच दिनों से तीन से पांच फीट पानी घर में घुसा हुआ है. लोग जैसे-तैसे ये गुजर बसर कर रहे हैं. मवेशियों के लिए चारा लाना दूभर हो गया है. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं. सरकार और प्रशासन के इस रवैये से लोगों में खासी नाराजगी है.

पेश है रिपोर्ट

अररिया: जिले में बाढ़ का कहर लगातार जारी है. लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. भरगामा प्रखंड होकर बहने वाली बिलेनिया नदी में आए उफन के कारण कई घरों में पानी घुस गया है. लोग बेघर हो चुके हैं. सड़कें टूट गई हैं. घुटने भर पानी में बाढ़ पीड़ित आवागमन करने को मजबूर हैं.

खजूरी पंचायत में बाढ़ आने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. कई एकड़ में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है. किसानों का कहना है कि खेतों में लगे धान, साग-सब्जी सब पानी में बह गया. बाढ़ का दंश झेल रहे ग्रामीण स्टेट हाई वे पर शरण लिये हुए हैं.

araria
कई घरों में घुसा पानी

सरकार के उदासीन रवैये से नाराज
जिले में बाढ़ जिस तरह से विकराल रूप अख्तियार कर रखा है, लोग उसे देख काफी भयभीत हैं. लोगों का कहना है कि बिलेनियां नदी पर निर्माणधीन पुल के बगल में बने डायवर्सन पर पानी का दबाव बनने के कारण खजुरी पंचायत के आधा दर्जन वॉर्ड में बाढ़ जैसे हालात हैं. पिछले पांच दिनों से तीन से पांच फीट पानी घर में घुसा हुआ है. लोग जैसे-तैसे ये गुजर बसर कर रहे हैं. मवेशियों के लिए चारा लाना दूभर हो गया है. लेकिन इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं. सरकार और प्रशासन के इस रवैये से लोगों में खासी नाराजगी है.

पेश है रिपोर्ट
Intro:बाढ़ का क़हर लगातार जारी है, कई एकड़ में किसानों के दुवारा लगाए गए फ़सल व सब्ज़ी पूरी तरीके से बर्बाद हो चुका है। जिसका आकलन किसान करोड़ों में बता रहे हैं, बिलिनया धार ने प्रखंड में तबाही मचा रखा है। जिससे सैकड़ों किसान बेघर हो चुके हैं और स्टेट हाई वे पर शरण ले रखा है अपने मवेशियों के साथ लोगों के घरों में कमर तक पानी भरा है। जिसका धार काफ़ी तेज़ी से बह रहा है।


Body:बिहार में बाढ़ जिस तरह से विकराल रूप अख्तियार कर रखा है उससे देख लोग काफ़ी भयभीत हैं, आज बाढ़ का जायज़ा लेने अररिया के भरगामा प्रखंड के प्रभावित पंचायत खजूरी और पैकपार पंचायत के किसानों से बात किया ईटीवी के जिला संवाददाता ने किसानों ने बात करते हुए बताया कि जिस मेहनत से फसल लगाए वो दो दिन में बर्बाद हो चुका है। इसमें कई एकड़ धान व साग सब्ज़ी लगा हुआ था वो पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है घरों में 3 से 5 फ़ीट तक पानी भरा है लोग भूखे प्यासे के अब इन लोगों का कोई भी सुध लेने अब तक नहीं पहुंचा है। लोग इसको काफ़ी परेशान हैं बतातें हैं कि क़रीब चार दिनों से पेट में अन्य नहीं गया है मुढ़ी, बिस्कुट ख़रीद किसी तरह से खा कर रह रहे हैं। मवेशी भी भूखा है कहीं भी उसके खाने या रहने की व्यवस्था नहीं है। मोआब्ज़ा के लिए बताया कोई उम्मीद इन किसानों को नहीं है सिर्फ़ चुनावी जुमला देकर प्रतिनिधि चले जाते हैं। लोगों में इनके प्रति काफ़ी आक्रोशित भी हैं।


Conclusion:संबंधित विसुअल वॉइस ओवर के साथ
वॉक थ्रू किसानों के साथ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.