अररिया: सुशासन राज्य में शासन के लोगों से ही रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. जदयू बिहार व्यवसायी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष सह फारबिसगंज के उद्योगपति मूलचंद गोलछा को अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. नहीं देने पर जान मारने की घमकी दी गई है, जिससे पूरा परिवार सहमा हुआ है.
मामले को लेकर थाने में आवेदन
इस बाबत पीड़ित व्यवसायी ने फारबिसगंज थाने में आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में गोलछा ने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनके मोबाइल नंबर 9431228311 पर अज्ञात नंबर से फोन कर एक करोड़ रुपए रंगदारी मांगी गई. फोन करने वाले ने रुपए नहीं देने पर उनके बेटे अथवा भतीजे को गोली मारने की धमकी दी है.
जांच में जुटी पुलिस
इधर, डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि आवेदन पर अनुसंधान करते हुए बहुत जल्द मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा. वहीं, घटना के बाद समाजिक संगठन और प्रबुद्धजनों ने इस मामले की काफी निंदा की है.