अररिया: बिहार के अररिया में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ (Crime In Araria) है. पुलिस के लाख दावों के बावजूद पुलिस अपराध पर अंकुश लगा पाने में सफल नहीं हो पा रही है और बेखौफ अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा घटना बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत विनोदपुर का है. कलेक्शन एजेंट को अज्ञात अपराधियों ने मारी गोली एक लाख रुपया और बाइक लूट कर फरार हो गए. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी: युवक ने CSP संचालक को लूटने से बचाया, अपराधियों ने मारी गोली
कलेक्शन करके अररिया जा रहा था : थोक कपड़ा व्यवसाई करण हैंडलूम के मालिक राजकुमार जैन ने बताया कि उनके कलेक्शन एजेंट जलालगढ़ व मिर्जापुर से कलेक्शन करके अररिया वापस आ रहे थे. लेकिन अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दीच घटना की सूचना मिलते ही बौंसी थाना थानाध्यक्ष व एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अस्पताल में मौजूद चिकित्सक ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया.
दहशत में हैं व्यवसायी : घटना के संबंध में बताया जाता है हि घायल में शहर के खरैहिया बस्ती वार्ड संख्या 10 निवासी डोमन यादव के दाहिने जांघ में गोली लगी है. जबकि दूसरे कलेक्शन एजेंट शरणपुर पंचायत के दभड़ा निवासी बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के सीने में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही शहर के दर्जनों व्यवसाई सदर अस्पताल पहुंचे. शहर में लगातार गोली मारने की घटना से व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें : अररिया में दारोगा का घूस लेता वीडियो वायरल, केस से नाम हटाने के लिए ले रहा था 60 हजार