अररिया: बिहार के अररिया में फंदे से लटका महिला का शव मिला है. घटना जोकीहाट प्रखंड के महलगांव ओपी क्षेत्र में चीरह पंचायत के फुलपुर बारा गांव की है. रानी देवी पति श्याम ततमा का शव फंदे से लटका हुआ मिला है. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि दो लाख रुपये दहेज की मांग की जा रही थी. उसी को लेकर हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ेंः Araria News: महिला की मौत पर परिजनों का अस्पताल परिसर में हंगामा, इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप
क्या है मामलाः रानी देवी ने फूलपुर बारा गांव के श्याम ततमा से एक वर्ष पहले प्रेम विवाह की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों की ओर से दो लाख रुपये की मांग को लेकर अक्सर रानी देवी के साथ मारपीट की घटना हो रही थी. मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने रानी की हत्या कर शव को फंदे से लटका दिया है. मृतक रानी देवी के परिजनों ने बताया पहले मारपीट की गई, फिर फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया.
पुलिस कर रही जांचः घटना की सूचना पर महलगांव ओपी अध्यक्ष मो. गुलाम शहबाज आलम पुलिस बल के साथ घटना स्थल फूलपुर बारा गांव पहुंचे. घटना की पड़ताल करते हुए नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. मायके वालों द्वारा हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया चल रही है. ओपी अध्यक्ष गुलाम शहबाज आलम ने बताया कि "महिला की मौत कैसे हुई है इसकी पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत कैसे हुई है इसका खुलासा हो सकेगा"