ETV Bharat / state

Araria News: शराब और एल्युमिनियम तार के साथ कार पर सवार छह अपराधी गिरफ्तार - अररिया में छह अपराधी गिरफ्तार

Six Criminals Arrested In Araria: अररिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कार से शराब और एल्युमिनियम बिजली तार के साथ 6 अपराधियों को नरपतगंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों की उम्र 19 से 25 साल के बीच में बतायी जा रही है. पकड़े गये अपराधी में दो सगे भाई भी हैं. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में छह अपराधी गिरफ्तार
अररिया में छह अपराधी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2023, 10:39 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में नरपतगंज पुलिस ने एक कार से छह लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त आल्टो कार से पुलिस ने 54 लीटर नेपाली शराब और 40 किलो एल्युमिनियम का बिजली तार और एक तार काटने वाला कटर बरामद किया है. गिरफ्तार छह अभियुक्तों में दो सगा भाई शामिल हैं. सभी के खिलाफ नरपतगंज थाने में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

अररिया में छह अपराधी गिरफ्तार: एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नरपतगंज थाना से गस्ती एवं छापेमारी में निकले पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले रंग की कार नरपतगंज की ओर आ रही है. जिनमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं. पुलिस टीम ने फरही नहर पुल के पास नाकेबंदी कर कार की जांच की गई. कार से 54 लीटर नेपाली शराब, एक लोहे का तार कटर, दो बंडल अल्युमिनियम बिजली का तार, 10 मीटर मोटी रस्सी एवं 05 मोबाइल फोन बरामद किया गया.

सभी अपराधी 19 से 25 वर्ष के: उन्होंने बताया कि मामले को लेकर नरपतगंज थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में देवीगंज पथराहा के इंद्रानंद बहरदर के दो पुत्र 20 वर्षीय अनिल कुमार और 22 वर्षीय सुनील कुमार है. इसके अलावे 19 साल के जितेन्द्र कुमार, 19 वर्षीय रोहित कुमार, 25 वर्षीय प्रकाश बहरदार है.

पांच अपराधी देवीगंज पथराहा के रहने वाले : उन्होंने बताया कि सभी पांचों देवीगंज पथराहा के रहने वाले हैं. जबकि एक अन्य अभियुक्त 25 वर्षीय गिरिधारी मंडल भरगामा थाना क्षेत्र के कदमाहा गांव का रहने वाला है. छापेमारी दल में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के साथ एसआई सहवीर सिंह, एएसआई कन्हैया साह, राकेश सिंह, उपेन्द्र कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
"नरपतगंज पुलिस ने कार से छह अपराधियों गिरफ्तार किया है. कार से शराब और चोरी के 40 किलो एल्युमिनियम बिजली का तार बरामद किया है. सभी अपराधी 19 से 25 साल के हैं. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है." -अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

अररिया: बिहार के अररिया में नरपतगंज पुलिस ने एक कार से छह लोगों को गिरफ्तार किया. जब्त आल्टो कार से पुलिस ने 54 लीटर नेपाली शराब और 40 किलो एल्युमिनियम का बिजली तार और एक तार काटने वाला कटर बरामद किया है. गिरफ्तार छह अभियुक्तों में दो सगा भाई शामिल हैं. सभी के खिलाफ नरपतगंज थाने में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है.

अररिया में छह अपराधी गिरफ्तार: एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नरपतगंज थाना से गस्ती एवं छापेमारी में निकले पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक काले रंग की कार नरपतगंज की ओर आ रही है. जिनमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद हैं. पुलिस टीम ने फरही नहर पुल के पास नाकेबंदी कर कार की जांच की गई. कार से 54 लीटर नेपाली शराब, एक लोहे का तार कटर, दो बंडल अल्युमिनियम बिजली का तार, 10 मीटर मोटी रस्सी एवं 05 मोबाइल फोन बरामद किया गया.

सभी अपराधी 19 से 25 वर्ष के: उन्होंने बताया कि मामले को लेकर नरपतगंज थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों में देवीगंज पथराहा के इंद्रानंद बहरदर के दो पुत्र 20 वर्षीय अनिल कुमार और 22 वर्षीय सुनील कुमार है. इसके अलावे 19 साल के जितेन्द्र कुमार, 19 वर्षीय रोहित कुमार, 25 वर्षीय प्रकाश बहरदार है.

पांच अपराधी देवीगंज पथराहा के रहने वाले : उन्होंने बताया कि सभी पांचों देवीगंज पथराहा के रहने वाले हैं. जबकि एक अन्य अभियुक्त 25 वर्षीय गिरिधारी मंडल भरगामा थाना क्षेत्र के कदमाहा गांव का रहने वाला है. छापेमारी दल में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास के साथ एसआई सहवीर सिंह, एएसआई कन्हैया साह, राकेश सिंह, उपेन्द्र कुमार के साथ सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
"नरपतगंज पुलिस ने कार से छह अपराधियों गिरफ्तार किया है. कार से शराब और चोरी के 40 किलो एल्युमिनियम बिजली का तार बरामद किया है. सभी अपराधी 19 से 25 साल के हैं. सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है." -अशोक कुमार सिंह, एसपी, अररिया

ये भी पढ़ें

अररिया में मवेशी कारोबारी से लूट मामले का उद्भेदन, 1 अपराधी गिरफ्तार

अररियाः ट्रैक्टर लूटकांड में शामिल एक अपराधी गिरफ्तार, वाहन भी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.