ETV Bharat / state

Araria Crime : जेडीयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर से शराब बरामद, हथियारों का जखीरा मिला - जदयू नेता के घर छापेमारी

फारबिसगंज पुलिस ने हरिपुर वार्ड संख्या एक में जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. मुबारक के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार, विदेशी शराब समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. मुबारक फरार हो गया. पुलिस की कार्रवाई के बाद जिले के जेडीयू नेताओं ने उसके वर्तमान समय में प्राथमिक सदस्य होने से इनकार किया है.

जेडीयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर पर छापेमारी.
जेडीयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष के घर पर छापेमारी.
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 6:50 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया जिले की फारबिसगंज पुलिस ने हरिपुर वार्ड संख्या एक में जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. मुबारक के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, खोखा, ब्राउन शुगर, विदेशी शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मो. मुबारक फरार हो गया. मौके से उसके नाबालिग भतीजे के पास से पुलिस ने लोडेड कट्टा बरामद किया है. एक कार भी जब्त की गई है जिस पर जेडीयू का झंडा लगा है.

इसे भी पढ़ेंः Araria Crime: मोहर्रम का मेला देखने गई नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

"दो लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. एनडीपीएस एक्ट, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, आर्म्स एक्ट के साथ जालसाजी का मामला दर्ज किया जा रहा है."- आफताब अहमद, फारबिसगंज थानाध्यक्ष

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार 9 अगस्त को की. पुलिस ने मो. मुबारक के नाबालिग भतीजे को पकड़ा है. बताया गया कि फरार आरोपित मो. मुबारक 2020 तक जेडीयू में फारबिसगंज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर था. वर्तमान में वह किसी पद पर नहीं हैं. पुलिस कार्रवाई के बाद जिले के जेडीयू नेताओं ने उसके वर्तमान समय में प्राथमिक सदस्य होने से भी इनकार किया.

चार आधार कार्ड मुबारक के नाम सेः अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशुरू सिराज के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की गयी है. मो. मुबारक के कमरे की तलाशी के क्रम में उसके तकिया के नीचे से एक पिस्टल, पांच कारतूस से भरी मैगजीन सहित पांच खोखा, तीन जिंदा कारतूस और एक काले रंग का पर्स बरामद किया. बरामद काले रंग के पर्स में चार आधार कार्ड मुबारक के नाम से और तीन आधार कार्ड अमृता कुमारी के नाम से मिला.

नाम अलग-अलग तस्वीर एकः बरामद चार आधार कार्ड में मुबारक की तस्वीर तो लगी हुई है. लेकिन, आधार कार्ड में मुबारक के साथ-साथ चंदन पासवान, पिता योगेंद्र पासवान नाम अंकित है. अमृता कुमारी के नाम से बरामद तीन आधार कार्ड में एक कार्ड में अमृता कुमारी, पति मुबारक राज, दूसरे में अमृता कुमारी पति चंदन पासवान और तीसरे में अमृता कुमारी पिता धर्म पासवान अंकित है. इन सभी आधार कार्ड में अमृता कुमारी की एक ही तस्वीर लगी हुई है.

बिना नंबर की कार जब्तः इसके अलावा पर्स से मुबारक का ड्राइविंग लाइसेंस, दो तरह के वोटर आई कार्ड, कार का रजिस्ट्रेशन बुक, पैन कार्ड, दो बैंकों के ब्लैंक चेक, चार एटीएम कार्ड के साथ दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. बिना नंबर की कार को जब्त किया गया है जिसमें से ब्राउन शुगर, तीन खोखा, विदेशी शराब और एक मास्केट मिला है. बिना नंबर की बुलेट बाइक के टूलबॉक्स में दो जिंदा कारतूस और पल्सर की डिक्की से तीन खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

अररिया: बिहार के अररिया जिले की फारबिसगंज पुलिस ने हरिपुर वार्ड संख्या एक में जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. मुबारक के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में हथियार, कारतूस, खोखा, ब्राउन शुगर, विदेशी शराब समेत अन्य सामान बरामद किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान मो. मुबारक फरार हो गया. मौके से उसके नाबालिग भतीजे के पास से पुलिस ने लोडेड कट्टा बरामद किया है. एक कार भी जब्त की गई है जिस पर जेडीयू का झंडा लगा है.

इसे भी पढ़ेंः Araria Crime: मोहर्रम का मेला देखने गई नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, पुलिस ने दो आरोपी को किया गिरफ्तार

"दो लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है. एनडीपीएस एक्ट, फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट, आर्म्स एक्ट के साथ जालसाजी का मामला दर्ज किया जा रहा है."- आफताब अहमद, फारबिसगंज थानाध्यक्ष

गुप्त सूचना पर कार्रवाईः पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार 9 अगस्त को की. पुलिस ने मो. मुबारक के नाबालिग भतीजे को पकड़ा है. बताया गया कि फरार आरोपित मो. मुबारक 2020 तक जेडीयू में फारबिसगंज अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष पद पर था. वर्तमान में वह किसी पद पर नहीं हैं. पुलिस कार्रवाई के बाद जिले के जेडीयू नेताओं ने उसके वर्तमान समय में प्राथमिक सदस्य होने से भी इनकार किया.

चार आधार कार्ड मुबारक के नाम सेः अररिया के एसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर फारबिसगंज एसडीपीओ खुशुरू सिराज के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की गयी है. मो. मुबारक के कमरे की तलाशी के क्रम में उसके तकिया के नीचे से एक पिस्टल, पांच कारतूस से भरी मैगजीन सहित पांच खोखा, तीन जिंदा कारतूस और एक काले रंग का पर्स बरामद किया. बरामद काले रंग के पर्स में चार आधार कार्ड मुबारक के नाम से और तीन आधार कार्ड अमृता कुमारी के नाम से मिला.

नाम अलग-अलग तस्वीर एकः बरामद चार आधार कार्ड में मुबारक की तस्वीर तो लगी हुई है. लेकिन, आधार कार्ड में मुबारक के साथ-साथ चंदन पासवान, पिता योगेंद्र पासवान नाम अंकित है. अमृता कुमारी के नाम से बरामद तीन आधार कार्ड में एक कार्ड में अमृता कुमारी, पति मुबारक राज, दूसरे में अमृता कुमारी पति चंदन पासवान और तीसरे में अमृता कुमारी पिता धर्म पासवान अंकित है. इन सभी आधार कार्ड में अमृता कुमारी की एक ही तस्वीर लगी हुई है.

बिना नंबर की कार जब्तः इसके अलावा पर्स से मुबारक का ड्राइविंग लाइसेंस, दो तरह के वोटर आई कार्ड, कार का रजिस्ट्रेशन बुक, पैन कार्ड, दो बैंकों के ब्लैंक चेक, चार एटीएम कार्ड के साथ दो सिम कार्ड बरामद किए गए हैं. बिना नंबर की कार को जब्त किया गया है जिसमें से ब्राउन शुगर, तीन खोखा, विदेशी शराब और एक मास्केट मिला है. बिना नंबर की बुलेट बाइक के टूलबॉक्स में दो जिंदा कारतूस और पल्सर की डिक्की से तीन खोखा एवं दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.