ETV Bharat / state

कोरोना जांच फर्जीवाड़ाः 542 लोगों के नाम के आगे मोबाइल नंबर 00000

कोरोना फर्जीवाड़ा मामले में फारबिसगंज का नाम भी जुड़ गया है. जांच में पाया गया कि 542 लोगों के नाम के सामने मोबाइल नंबर 0000 अंकित है. फर्जीवाड़े की आशंका के बीच लगातार जांच प्रक्रिया चल रही है. पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजीव बसाक ने बताया कि फील्ड से जो रजिस्टर मिला है उसमें सभी डिटेल सही हैं. लेकिन कंप्यूटर में कैसे गलती हुई यह समझ नहीं आ रहा.

author img

By

Published : Feb 14, 2021, 11:17 PM IST

नाम के आगे लिखा है 0000
नाम के आगे लिखा है 0000

अररियाः कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामला सामने आने के बाद इस मामले में अररिया के फारबिसगंज का नाम भी जुट गया है. दरअसल जब फारबिसगंज में रेंडमली जांच कराई गई तो 542 लोगों के नाम के सामने 0000 अंकित था. जबकि इनलोगों के मोबाइल नंबर लिखे होने चाहिए थे. स्वास्थ्य विभाग के जांच के आदेश के बाद फारबिसगंज में हड़कंप मचा हुआ है. रजिस्टर को खंगाला जा रहा है कि आखिर रजिस्टर में 0000 कैसे अंकित है.

जांच करती टीम
जांच करती टीम

ये भी पढ़ें- अपने खेमे वाले मंत्रालय के बचाव में उतरी बीजेपी, कोरोना टेस्टिंग में घोटाले को बताया मानवीय भूल !

लगातार चल रही है जांच प्रक्रिया
फर्जीवाड़े की आशंका के बीच लगातार जांच प्रक्रिया चल रही है. पीएचसी अधिकारियों का कहना है कि काम तो हमने किया है. लेकिन गलती कंप्यूटर में अंकित करने वक्त हुआ है. फारबिसगंज पीएचसी में चल रहे जांच की जानकारी देते हुए फारबिसगंज के पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजीव बसाक ने बताया कि फारबिसगंज में 00000 नंबर मामले में फील्ड पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लेखा-जोखा दिया गया है. जिसमें नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित है. किंतु कंप्यूटर पर एंट्री के दौरान यह गड़बड़ी हुई है, यह कैसे हुई, समझ में नहीं आ रहा है.

नाम के आगे लिखा है 0000
नाम के आगे लिखा है 0000

फील्ड रजिस्टर पर सही है पता और फोन नंबर
डॉ राजीव बसाक ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी अररिया के टीम द्वारा शनिवार को फारबिसगंज पीएचसी पहुंच कर जांच की गई. जहां उनलोगों ने भी देखा कि लगभग 73 लोगों का मोबाइल नम्बर कंप्यूटर पर 000 अंकित है. जबकि फील्ड में काम करने वालों के रजिस्टर में नाम, पता व मोबाइल नबर सही है. फील्ड कार्यकर्ता से बात की गई है. लगभग 21 लोगों का फोन नंबर बंद पाया गया.

उन्होंने कहा कि हम लोग पुनः 0000 नंबर वाले के पता पर पहुंच रहे हैं. वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बात कर मोबाइल नंबर सही किया जा रहा है. बताया कि अबतक 47 हजार लोगों का एआरटी हो चुका है, जिसमें 542 का मोबाइल नंबर पर 0000 अंकित हैं. जिसे सुधार किया जा रहा है. मौके पर फारबिसगंज के पीएचसी प्रबंधक सईद उज जमा और अन्य कर्मी मौजूद थे.

अररियाः कोरोना जांच फर्जीवाड़ा मामला सामने आने के बाद इस मामले में अररिया के फारबिसगंज का नाम भी जुट गया है. दरअसल जब फारबिसगंज में रेंडमली जांच कराई गई तो 542 लोगों के नाम के सामने 0000 अंकित था. जबकि इनलोगों के मोबाइल नंबर लिखे होने चाहिए थे. स्वास्थ्य विभाग के जांच के आदेश के बाद फारबिसगंज में हड़कंप मचा हुआ है. रजिस्टर को खंगाला जा रहा है कि आखिर रजिस्टर में 0000 कैसे अंकित है.

जांच करती टीम
जांच करती टीम

ये भी पढ़ें- अपने खेमे वाले मंत्रालय के बचाव में उतरी बीजेपी, कोरोना टेस्टिंग में घोटाले को बताया मानवीय भूल !

लगातार चल रही है जांच प्रक्रिया
फर्जीवाड़े की आशंका के बीच लगातार जांच प्रक्रिया चल रही है. पीएचसी अधिकारियों का कहना है कि काम तो हमने किया है. लेकिन गलती कंप्यूटर में अंकित करने वक्त हुआ है. फारबिसगंज पीएचसी में चल रहे जांच की जानकारी देते हुए फारबिसगंज के पीएचसी प्रभारी डॉक्टर राजीव बसाक ने बताया कि फारबिसगंज में 00000 नंबर मामले में फील्ड पर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लेखा-जोखा दिया गया है. जिसमें नाम, पता व मोबाइल नंबर अंकित है. किंतु कंप्यूटर पर एंट्री के दौरान यह गड़बड़ी हुई है, यह कैसे हुई, समझ में नहीं आ रहा है.

नाम के आगे लिखा है 0000
नाम के आगे लिखा है 0000

फील्ड रजिस्टर पर सही है पता और फोन नंबर
डॉ राजीव बसाक ने बताया कि विभाग के वरीय पदाधिकारी अररिया के टीम द्वारा शनिवार को फारबिसगंज पीएचसी पहुंच कर जांच की गई. जहां उनलोगों ने भी देखा कि लगभग 73 लोगों का मोबाइल नम्बर कंप्यूटर पर 000 अंकित है. जबकि फील्ड में काम करने वालों के रजिस्टर में नाम, पता व मोबाइल नबर सही है. फील्ड कार्यकर्ता से बात की गई है. लगभग 21 लोगों का फोन नंबर बंद पाया गया.

उन्होंने कहा कि हम लोग पुनः 0000 नंबर वाले के पता पर पहुंच रहे हैं. वहां उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बात कर मोबाइल नंबर सही किया जा रहा है. बताया कि अबतक 47 हजार लोगों का एआरटी हो चुका है, जिसमें 542 का मोबाइल नंबर पर 0000 अंकित हैं. जिसे सुधार किया जा रहा है. मौके पर फारबिसगंज के पीएचसी प्रबंधक सईद उज जमा और अन्य कर्मी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.