अररियाः बिहार के दो और लोगों की रविवार की शाम आतंकियों (Terrorists) ने हत्या कर दी थी. जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) से आई इस सूचना के बाद गांव में मातम छा गया. परिजनों में कोहराम मच गया. मारे गए मजदूर योगेंद्र ऋषिदेव के तीन छोटे-छोटे बच्चों को अपने पिता की मौत की खबर मिली तो उनके चहरे उतर गए. ये बच्चे अपने पिता की तस्वीर लेकर उन्हें याद करने लगे. मृतक की पत्नी प्रमिला भी हादसे के बाद दुख में डूब गई है.
ये भी पढ़ेंः 'महीनों से नहीं हुई थी बात.. फिर खबर आई कश्मीर में आतंकियों ने मार दिया'
कश्मीर में आतंकवादियों की गोली से मारे गए मजदूर योगेंद्र ऋषिदेव के परिवार को अब उनके शव का इंतजार है. बच्चे पिता की तस्वीर लिए पूछ रहे हैं कब आएंगे पापा... घर के लोग समझा-बुझाकर उन्हें तसल्ली दे रहे हैं. पत्नी प्रमिला देवी तो ये भी नहीं जान रही कि क्यों उसके पति को मार दिया गया.
योगेंद्र की पत्नी बुझे दिल से बताती हैं ''ठेकेदार 4 महीने से पैसा भी नहीं दे रहा था. काफी दिनों से बात भी नहीं हुई थी. नहीं मालूम कौन मेरे पति को मार दिया.'' आगे वो कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं थी. अब उसे इंतजार है तो बस अपने पति को आखिरी बार देखने का. घर लोगों की मांग है कि योगेंद्र के शव को यहां मंगाया जाए, ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके.
बता दें कि आतंकियों ने कुलगाम के वनपोह इलाके के मकान में घुसकर 3 बिहारी मजदूरों को गोली मारी थी, जिसमें दो की मौत हो गई थी. रानीगंज के मिर्जापुर का चुनचुन ऋषिदेव आतंकवादी की गोली से घायल हुए थे. जिनका इलाज कश्मीर में ही चल रहा है. मरने वालों में अररिया प्रखंड के बंगामा पंचायत स्थित खेरूगंज के योगेंद्र ऋषिदेव भी शामिल थे. वहीं एक दूसरे मजदूर राजा ऋषि देव रानीगंज प्रखंड के बसैठी के रहने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः इसे भी पढ़ें: 'काम देखकर अचानक मार दी गोली..' पटना लाया गया कश्मीर में मारे गए अरविंद साह का पार्थिव शरीर
दरअसल, जम्मू कश्मीर में सेना के एंटी टेरर ऑपरेशन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक गैर कश्मीरियों की हत्या कर रहे हैं. 11 दिन में चार बिहारियों की हत्या कर दी गई है. बीते 5 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर के रहने वाले वीरेंद्र पासवान की श्रीनगर के लाल बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वीरेंद्र वहां ठेला लगाकर गोलगप्पा बेचते थे. इसके बाद शनिवार को बांका के परघड़ी गांव के रहने वाले अरविंद कुमार साह की श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र स्थित एक पार्क के बाहर आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं रविवार यानी 17 अक्टूबर की शाम कुलगाम के वनपोह इलाके में अररिया जिले के रहने वाले राजा ऋषिदेव और योगेंद्र ऋषिदेव को मौत के घाट उतार दिया.