अररिया: जिले के सबसे बड़े अस्पताल में सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सेवा शुरू हो गई है. इससे पहले मैनुअल रूप से मरीजों को ऑक्सीजन मिलता था. जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी. इस दौरान अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि जल्द ही ऑपरेशन थिएटर, ड्रेसिंग रूम और लेबर रूम में भी ऑक्सीजन की सुविधा शुरू होगी.
8 जगहों पर शुरू हुई सुविधा
बता दें कि जिले के सदर अस्पताल में पहले मरीजों के परिजनों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर इधर-उधर भटकना पड़ता था. इससे मरीज के परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन यह सुविधा शुरू हो जाने से अब मरीज को बिस्तर पर ही ऑक्सीजन मिल पाएगा. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि अभी 8 जगहों पर यह सुविधा शुरू की गई है. जल्द ही लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, ड्रेसिंग रूम जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी. ताकि मरीज परेशान ना हो और ऑक्सीजन की कमी उन्हें महसूस ना हो.
ये भी पढ़ें: खगड़िया: पुल बनाने के लिए सड़क पर उतरे छात्र, कई दिनों से चल रहा है आंदोलन
अब मरीजों को नहीं होगी परेशानी
जिले का सबसे बड़ा अस्पताल होने की वजह से यहां उपचार के लिए मरीज सभी जगह से आते हैं. ऐसे में उनको समय पर ऑक्सीजन मिलना बहुत जरूरी होता है. सेंट्रलाइज ऑक्सीजन सेवा शुरू हो जाने से अब मरीजों को परेशानी नहीं होगी. यह सेवा 2 साल पहले ही शुरू किया जाना था. लेकिन विभाग के उदासीनता के कारण इसे देर से शुरू किया गया है.