अररिया: बिहार के अररिया जिले में (Crime in Araria) महज एक मोबाइल के लिये भाई ने अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर अपने भाई की पिटाई कर दी. इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई. घटना फारबिसगंज शहर (Farbesganj City in Araria) के पौखर बस्ती वार्ड संख्या 16 की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- SSB ने तीन संदिग्ध उज्बेकिस्तानी महिलाओं को हिरासत में लिया
आवेदन में बताया गया है कि बड़े भाई मो. दिलशाद का मोबाइल उसके छोटे भाई मृतक नौशाद ने लेकर कहीं रख दिया जिसे मांगने पर उसने इंकार कर दिया. नाराज भाई ने उसे दो-चार थप्पड़ मारा तो उसने मोबाइल को पांच सौ रुपये में बेच देने की बात कही, इसी गुस्से में उसके भाई ने अपने तीन-चार दोस्तों के साथ मिलकर उसे घर से बाहर किसी पान की दुकान पर बुलाया और उसकी भरपूर पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें- 4 दिन से लापता युवक का मिला शव, गला रेतकर हत्या किये जाने की आशंका
पिटाई से वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना की सूचना परिजनों को मिली जिसके बाद घरवालों ने घायल नौशाद को फारबिसगंज अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां चिकित्सक द्वारा तत्काल इलाज कर उसे बेहतर इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. इलाज के दौरान जहां उसकी मौत हो गई. मृतक चार भाई में तीसरा व शादीशुदा था.
इधर मामले की पुष्टि थानाध्यक्ष एन के यादवेन्दु ने करते हुए बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा आवेदन दिया गया है जिसमें कई लोगों को आरोपित किया गया है. जांच की जा रही है. घटना के बाद शव कटिहार से फारबिसगंज मृतक के आवास पर पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं, परिजनों का घटना के बाद रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: अररिया प्रखंड के 30 पंचायतों में मतदान की तैयारी पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगी वोटिंग
ये भी पढ़ें- बंगाल से ट्रक में लोड थी अंग्रेजी शराब, मुजफ्फरपुर में डिलेवरी से पहले अररिया में जब्त
नोट- इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78