अररियाः बिहार के अररिया में लगातार ठंड पड़ रही है. शीतलहर का प्रकोप पूरे जिले में है. नेपाल का ताराई इलाका होने के कारण इस क्षेत्र में ठंड का प्रकोप कुछ ज्यादा ही रहता है. जिससे लोगों को अब काफी परेशानी भी हो रही है. शहर के चौक चौराहों पर फुटकर दुकानदार नगर परिषद से अलाव जलाने की मांग कर रहे थे. ईटीवी भारत ने अलाव जलाने की मांग वाली खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद नगर परिषद ने शहर के सभी प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की है.
फोटो खींचकर भेजना हैः नगर परिषद के कर्मचारी शाम होते ही सभी प्रमुख चौक चौराहे पर अलाव जलाने का काम शुरू कर दिया है. मो.बसीर आलम नामक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि अलाव जलाये जाने के बाद उनलोगों को राहत मिली है. वहीं नगर परिषद के कर्मचारी सावन मल्लिक ने बताया कि कार्यपालक पदाधिकारी से आदेश मिला है कि काली मंदिर चौक, चांदनी चौक, हॉस्पिटल के करीब रैन बसेरा के पास और बस स्टैंड पर लकड़ी गिरानी है. अलाव जलाने के बाद जीपीएस सहित फ़ोटो खींच कर भेजा जाना है.
"इलाके में शीतलहर बढ़ गयी है. ठंड से आम लोगों के राहत के लिए अलाव की व्यवस्था हर चौक चौराहों पर कर दी गई है. जब तक शीतलहर रहेगी अलाव जलायी जाएगी"- भवेश कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी
शीतलहर जारी हैः बता दें कि पिछले कुछ दिनों से अररिया का तापमान काफी कम हो गया है. शाम से देर रात तक पारा लुढ़क कर काफी नीचे आ जाता है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग के वैज्ञानिक प्रभात कुमार ने बताया कि अभी यह सिलसिला जिले में जारी रहेगा. हो सकता है कि पारा और भी नीचे चला जाए. ठंड के कारण शहर के चांदनी चौक पर फुटकर विक्रेताओं को ठंड से राहत पाने के लिए ये अलाव काफी उपयोगी साबित हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंः 12 साल बाद भी नहीं शुरू हो पाया फारबिसगंज-सहरसा रेल परिचालन, स्थानीय लोगों में आक्रोश