अररियाः बिहार में इनदिनों अनाज की कालाबाजारी (Black marketing Araria) खूब हो रही है. जिसको लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला जिले के फारबिसगंज का है. जहां पुलिस ने 127 बोरा अनाज के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. हिरासत में ली गई महिला की पहचान परमेश्वरी रजक के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि दो दिन पूर्व एक किराना दुकान से चोरी हुई थी. इसी सिलसिले में पुलिस छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया. जिसके बाद अनाज को जब्त करते हुए महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ेंः बगहा: ठंड के बीच खाद के लिए किसानों की जद्दोजहद, रसूखदारों को खाद देने का आरोप
छापेमारी में खुलासाः पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान एक झोपड़ी में कालाबाजारी के लिये रखे दर्जनों बोरे अनाज देखा गया. तदोपरांत पुलिस ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचकर जांच की तो कालाबाजारी के राशन उक्त झोपड़ी से बरामद किया गया. जिसकी सूचना उन्होंने अनुमण्डल पदाधिकारी को दी. तदोपरांत वहां से आपूर्ति पदाधिकारी को भेजा गया. नरपतगंज आपूर्ति पदाधिकारी कुणाल कुमार पहुंच कर अनाज को ट्रैक्टर पर लोड कर लाया गया.
महिला से हो रही पूछताछः अनाज जब्त मामले में सूची तैयार कर उसे तत्काल एक डीलर को सपूर्द कर दिया गया है. आपूर्ति पदाधिकारी के जांच में 127 बोरा अनाज बरामद किया गया. जिसमें 87 बोरा चावल जो 41.50 क्विंटल है वहीं 40 बोरा गेहूं जो 44 क्विंटल है. इस कार्रवाई में दारोगा अजय यादव के अलावे महिला एवं पुरुष पुलिसबल मौजूद थे.
"गरीबों के लिए भेजे गए अनाज की कालाबाजारी की सूचना मिली थी. जब्त कर पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है. पुलिस द्वारा आवश्यक पूछताछ कर इसमें शामिल लोगों पर कारवाई की जायेगी." -सुरेंद्र कुमार अलवेला,अनुमंडल पदाधिकारी