अररियाः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय देशव्यापी बंद बुलाया गया है. इसी कड़ी में अररिया में सभी बैंकों के सैकड़ों कर्मियों ने सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की कई.
प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों ने कहा कि आर्थिक सुधार के बहाने केंद्र सरकार बैंक कर्मियों और जनता के साथ आंख मिचौली का खेल खेल रही है. बैंकों का निजीकरण किया जा रहा है. वर्तमान में देश में मुख्य मुद्दा महंगाई, जीडीपी और बेरोजगारी है. सरकार इन मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए संस्थानों का निजीकरण कर रही है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO: देखिए JDU विधायक गोपाल मंडल का 'कमर तोड़' डांस
बता दें कि बैंककर्मियों के हड़ताल के कारण जिले में करोड़ों के व्यापार के नुकसान की संभावना है. साथ ही एटीएम खाली होने के कारण आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.