अररिया: देश के प्रतिष्ठित परीक्षा यूपीएससी (UPSC EXAM 2022) में अररिया के लाल अविनाश कुमार ने 17वां रैंक प्राप्त कर जिले के साथ बिहार का नाम रोशन किया है. फारबिसगंज अनुमंडल के बघुवा गांव निवासी अजय कुमार सिंह के पुत्र अविनाश कुमार ने यूपीएससी की परीक्षा में 17वां रैक लाया है. रिजल्ट आने के बाद से ही उनके घर पर माता-पिता और परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
ये भी पढ़ें- UPSC Results 2022: बिहार की गरिमा लोहिया बनी यूपीएससी की सेकेंड टॉपर, बोलीं- 'मां का सपना हुआ पूरा'
यूपीएससी में अविनाश ने लाया 17वां रैंक: अविनाश के 17वां रैंक लाने की जानकारी जैसे ही परिजनों और आसपास के लोगों को मिली. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. अविनाश की इस उपलब्धि से गांव में जश्न का माहौल है. 25 वर्षीय अविनाश कुमार का यूपीएससी में यह तीसरा प्रयास था. इससे पहले दो प्रयास में वे असफल रहे. लेकिन तीसरी बार में उन्होंने टॉप 20 में अपना स्थान बनाया.
परिवार समेत बिहार का नाम किया रोशन: अविनाश कुमार के पिता अजय कुमार सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक हैं और वर्तमान में गांव में ही कुशल किसान के रूप में खेती बारी कर रहे हैं. वहीं उसकी मां प्रतिमा देवी गृहिणी है. बेटे की कामयाबी से मां-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं है. अविनाश कुमार ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई फारबिसगंज के श्रीरानी सरस्वती विद्या मंदिर से की, जहां उन्हें 10 सीजीपीए मार्क्स प्राप्त हुए थे. वहीं 12वीं की पढ़ाई झारखंड के बोकारो के चिन्मय विद्यालय से की है. जिसमें उन्हें 93.2 फीसदी अंक प्राप्त हुए.
इंजीनियरिंग के बाद शुरू की तैयारी: 12वीं के बाद अविनाश इंजीनियरिंग की पढ़ाई पश्चिम बंगाल के कोलकाता के यादवपुर विश्वविद्यालय से हुई. जहां उन्हें 9.36 सीजीपीए के साथ यूनिवर्सिटी मेडल प्राप्त हुआ था. पिता ने बताया कि अविनाश इससे पहले दो बार यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुआ था और यह उसका तीसरा अटेम्प्ट था. यूपीएससी परीक्षा को उन्होंने अपना ध्येय बना रखा था और इसके लिए कोचिंग आदि करने के साथ सेल्फ स्टडी को अपना हथियार बनाया था. अविनाश किसी भी विषय वस्तु पर लगातार शोध करते रहते थे.
घर समेत गांव में जश्न का माहौल: अविनाश कुमार अनुत्तरित प्रश्नों के जवाब को लेकर अपने सीनियर से परामर्श लेने से नहीं हिचकते थे. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों को विषयवार सिलसिले ढंग से गंभीरतापूर्वक पढ़ने और सेल्फ स्टडी करने की सलाह देते हैं. यूपीएससी परीक्षा में देश में 17वां रैक लाए, अविनाश की इस कामयाबी से बघुवा गांव में जश्न का माहौल है. अविनाश कुमार की कामयाबी पर बधुआ गांव के राष्ट्रपति से सम्मानित स्वतंत्रता सेनानी भृगुनाथ शर्मा, संजय कुमार, राकेश कुमार, अक्षय सिंह, श्रीनिवास सिंह, सियाराम सिंह, कन्हैया सिंह, रेवती रमण सिंह, विनय कुमार ठाकुर, आदि ने बधाई दी है.