अररिया: एनआरसी और सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन का वीडियो आज कल काफी सुर्खियों में है. लेकिन ये वीडियो अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि एक वाकये की वजह से सुर्खियों में है. दरअसल, राजद से राज्यसभा सांसद अशफाक करीम की एक सभा के संबोधन के दौरान पैंट खुल गई. इससे उन्हें शर्मिंदा होना पड़ा.
दरअसल, जिले के टाउन हॉल के पास एनआरसी और सीएए को लेकर राजद के राज्यसभा सांसद अशफाक करीम सभा का संबोधन करने पहुंचे थे. अशफाक करीम सभा में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बोल रहे थे, इसी दौरान उनकी पैंट ही खुल गई. हालांकि वो लोगों को संबोधित करते रहे. लेकिन ये पल उनके लिए शर्मिंदगी का पल बन गया. इस पूरे वाकाये का वीडियो अब बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: शेल्टर होम मामला: बोले तेजस्वी- अब बृजेश ठाकुर को संरक्षण देने वालों को भी नहीं बख्शेंगे
सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे सांसद
बता दें कि कुछ दिन पहले एनआरसी और सीएए के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अररिया में संबोधन करने पहुंचे थे. इस सभा के पहले रात्रि में सभा स्थल का जायजा लेने राजद से राज्य सभा सांसद अशफाक करीम पहुंचे थे. इसी दौरान वो एनआरसी और सीएए की विरोध कर रहे लोगों का समर्थन करने पहुंचे, वहां संबोधन के दौरान ही ऐसा वाकया हो गया.