अररिया: जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अंतर्गत धोबनीया चौक (Dhobaniya Chawk) के पास पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप (cough syrup) के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार (3 Smugglers Arrested) कर लिया है. पुलिस ने बताया कि यह सिरप कोडिन युक्त है. जोकीहाट थाना में प्रेस कंफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- मेडिकल स्टोर पर छापेमारी, बेच रहा था नॉट फॉर सेल के सेनेटाइजर और पुराने मास्क
जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बाघमारा सड़क के पास अवैध रूप से नशीली दवा का कारोबार किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस टीम गठित कर मोहित कंपनी के मकान में छापेमारी की गई. काफी छानबीन के बाद पुलिस ने जमीन के अंदर ड्रम में छिपाकर रखे 534 बोतल कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप को बरामद कर लिया है.
जब पुलिस मौके पर छापेमारी करने पहुंची तो बाघमारा का रहनेवाले रहमान को पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने भागरत ग्राम ख़िरदाह, इफ्तखार ग्राम हरदार को भी पकड़ा है. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में पहले भी छापेमारी की गई थी. इसके बाद वहां अवैध धंधे को धंधेबाजों ने बंद कर दिया था.
इसे भी पढ़ें- पटना पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त की प्रतिबंधित दवाएं, युवक गिरफ्तार
इसके बाद धंधेबाजों ने इस धंधे को मोहित कंपनी के मकान में शिफ्ट कर लिया था. वहीं से कारोबार को धड़ल्ले से चलाया जा रहा था. बताया जाता है कि धोबनिया चौक नशा का ट्रांजिट पॉइंट बन गया था. लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थी. इसी को गंभीरता से लेते हुए यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.