अररिया: अररिया के बैरगाछी ओपी पुलिस ने गश्त के दौरान विदेशी शराब जब्त किया है. जोकीहाट की ओर से आ रहे एक सूमो गाड़ी से 198 लीटर विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
बंगाल से लायी जा रही थी शराब
शराब जब्ती की सूचना पर एसडीपीओ पुष्कर कुमार, बैरगाछी ओपी पहुंचे,और युवकों से पूछताछ की. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बंगाल की ओर से शराब की एक खेप आ रही है. सूचना पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. जिसमें एक सूमो गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के 198 लीटर विदेशी शराब जो 528 बोतल में थी, की बरामदगी की गई.
दो शराब तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार युवक निरंजन यादव मधेपुरा जिले के शंकरपुर वार्ड 9 का निवासी है. जबकि शंकर कुमार यादव सुपौल जिले के जदिया थाना क्षेत्र के गुडया वार्ड 11 का निवासी है. दोनों को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.