अररिया: पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. तीनों चोरो को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. वही सदर एडीपीओ पुष्कर कुमार ने गिरफ्तारी की जानकारी दी.
एडीपीओ ने बाइक चोरी का किया खुलासा
उन्होंने बताया कि नगर थाना एसएचओ किंग कुंदन को गुप्त सूचना मिली थी कि सैदुल रहमान के घर एक चोरी की बाइक है. इसकी सत्यापन के लिए नगर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने उसके घर से छापेमारी कर बीआर 39 एल 5097 नंबर की बाइक को बरामद किया. इस दौरान सैदुल रहमान से पूछताछ पर उसने आठ हजार में बंगामा के हसन से बाइक खरीदने की बात कही. उसकी निशानदेही पर बंगामा में ताजुद्दीन के घर से हसन को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस के सामने चोरी की बात को काबुल की है.
बाइक चोरी की घटना पर लगेगा लगाम
दूसरी गिरफ्तारी आरएस थाना क्षेत्र से विकास कुमार नाम के युवक की हुई. पुलिस ने विकास के पास से भी एक चोरी की बाइक बरामद की है. विकास की पूछताछ से चोरी का खुलासा हुआ. एडीपीओं पुष्कर कुमार ने बताया कि इस गिरफ्तारी से बाइक चोरी की घटना को लगाम लगेगा. ये सभी संगठित होकर बाइक चोरी और बेचने का काम करते हैं. तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.