ETV Bharat / state

अपराध की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, जिंदा कारतूस सहित मादक पदार्थ बरामद

फारबिसगंज थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को हथियार, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल सहित मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिया है.

अररिया
अपराधिक योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 8:51 PM IST

अररिया: फारबिसगंज थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल सहित मादक पदार्थ बरामद किया गया है. वहीं, उनके निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें... जहरीली शराब से मौत मामले में बोले CM नीतीश- पटना से जांच के लिए भेजी गई है विशेष टीम

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
अररिया एसपी हृदयकान्त ने बताया कि 'सूचना मिली थी कि जोगबनी थाना क्षेत्र में पांच अपराधियों द्वारा हथियार और मादक पदार्थ के साथ अपराध की योजना बनायी जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ को निर्देशित किया गया. जिसमें अररिया एसडीपीओ पुष्कर कयमर एवं एसडीपीओ रामपुकार सिंह द्वारा एक टीम तैयार कर जोगबनी थाना क्षेत्र के बघवा स्थित काली मंदिर के समीप एक झोपड़ी में छापेमारी की गई.'

ये भी पढ़ें... बिहार में पंचायत चुनाव पर विवाद, 2 EC की लड़ाई और तेजस्वी का 'दर्द'

मौके से पांच लोग गिरफ्तार
हिरासत में लिए गए अपराधियों में अजय कुमार राज उर्फ अनुराग यादव, शरणपुर वार्ड संख्या 7 थाना ताराबाड़ी अररिया, आशीष राज उर्फ आशीष मंडल फारबिसगंज भागकोहलिया वार्ड संख्या 9, सौरभ कुमार झा उर्फ सोनू फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के घोड़ा घाट वार्ड संख्या 1, सोनू पासवान मधुबनी बाजार आर्गथा यादव टोला थाना के नगर पूर्णिया, रवि कुमार चोरापरवाहा मझुआ फारबिसगंज, प्रीतम कुमार मझुआ वार्ड संख्या 6, अमन कुमार खैरखा, रिशु केसरी फारबिसगंज केसरी टोला वार्ड संख्या 17 शामिल है. वहीं, फरार अपराधियों में धीरज मण्डल बिरनी टोला मझुआ पंचायत फारबिसगंज और शिवम चौरसिया खैरखा पंचायत फारबिसगंज जो हथियार सप्लायर एवं लाइनर है.

अररिया: फारबिसगंज थाना पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस, दो मोटरसाइकिल सहित मादक पदार्थ बरामद किया गया है. वहीं, उनके निशानदेही पर तीन अन्य अपराधियों को भी हिरासत में लिया गया है.

ये भी पढ़ें... जहरीली शराब से मौत मामले में बोले CM नीतीश- पटना से जांच के लिए भेजी गई है विशेष टीम

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
अररिया एसपी हृदयकान्त ने बताया कि 'सूचना मिली थी कि जोगबनी थाना क्षेत्र में पांच अपराधियों द्वारा हथियार और मादक पदार्थ के साथ अपराध की योजना बनायी जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए फारबिसगंज एसडीपीओ को निर्देशित किया गया. जिसमें अररिया एसडीपीओ पुष्कर कयमर एवं एसडीपीओ रामपुकार सिंह द्वारा एक टीम तैयार कर जोगबनी थाना क्षेत्र के बघवा स्थित काली मंदिर के समीप एक झोपड़ी में छापेमारी की गई.'

ये भी पढ़ें... बिहार में पंचायत चुनाव पर विवाद, 2 EC की लड़ाई और तेजस्वी का 'दर्द'

मौके से पांच लोग गिरफ्तार
हिरासत में लिए गए अपराधियों में अजय कुमार राज उर्फ अनुराग यादव, शरणपुर वार्ड संख्या 7 थाना ताराबाड़ी अररिया, आशीष राज उर्फ आशीष मंडल फारबिसगंज भागकोहलिया वार्ड संख्या 9, सौरभ कुमार झा उर्फ सोनू फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के घोड़ा घाट वार्ड संख्या 1, सोनू पासवान मधुबनी बाजार आर्गथा यादव टोला थाना के नगर पूर्णिया, रवि कुमार चोरापरवाहा मझुआ फारबिसगंज, प्रीतम कुमार मझुआ वार्ड संख्या 6, अमन कुमार खैरखा, रिशु केसरी फारबिसगंज केसरी टोला वार्ड संख्या 17 शामिल है. वहीं, फरार अपराधियों में धीरज मण्डल बिरनी टोला मझुआ पंचायत फारबिसगंज और शिवम चौरसिया खैरखा पंचायत फारबिसगंज जो हथियार सप्लायर एवं लाइनर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.