अररिया: जिला पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तार किया है. मामला जोकीहाट थाना क्षेत्र के भेभड़ा का है जहां देर शाम एक व्यक्ति फर्जी सीबीआई अफसर बन कर चाय दुकान पर रौब जमा रहा था. दुकानदार ने इसकी चूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी सीबीआई अफसर को गिरफ्तारी कर जेल भेजा दिया.
दरअसल, जिले के जोकीहाट में एक व्यक्ति फर्जी सीबीआई अफसर बन चाय की दुकान पर चाय नाश्ता करने के बाद पेमेंट नहीं करने का रौब जमा रहा था. इसको लेकर स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस को सूचना भेजा कि एक फर्जी सीबीआई अफसर हम लोगों को अपना रौब जमा कर पैसा नहीं दे रहा है. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से उसे गिरफ्तार किया. पुलिस के पूछताछ में पता चला कि गिरफ्तार व्यक्ति जिले के प्लासी प्रखंड के उरलाहा गांव का रहने वाला सरजुग पंडित है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने दी जानकारी
सरजुग को दिल्ली के किसी एनजीओ से ये आई कार्ड मिला था. वहीं से उसे एक वर्दी भी उपलब्ध कराया गया था. इसको लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार देवेंद्र सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस तरह से फर्जी काम करने वाले को पुलिस कभी नहीं बख्शेगी. एक प्रतिष्ठित संस्था का नाम बदनाम किया जा रहा है. इसीलिए सीबीआई के नाम पर जो भी धोखा करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया है.