अररिया: कोरोना वायरस को लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लगातार प्रशासन से लेकर डॉ. तक इससे बचने की नसीहत दे रहे हैं. फारबिसगंज अनुमण्डल अस्पताल के पूर्व उपाध्यक्ष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार सिंह ने कोरोना वायरल से बचाव हेतु लोगों को फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से घरेलू उपायों की जानकारी दी.
डॉक्टर ने बताया कि 25 ग्राम ब्लीचिंग पाउडर में थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं. फिर उसे 1 लीटर पानी में मिलाकर पतला घोल बनाएं. अब इस घोल को खेतों में कीटनाशक स्प्रे करने वाली साधारण मशीन, जिसमें 15 लीटर पानी आता है. उसमें मिलाकर 2 घंटा छोड़ दें. फिर उसे घर और बाहर हर वैसी जगह दिन में दो बार स्प्रे करें.
डॉक्टर की नसीहत
डॉ. अजय कुमार सिंह ने आगे बताया कि कोरोना वायरस के खिलाफ यही सबसे सस्ता और प्रभावी स्प्रे है क्योंकि शायद 1 महीने तक आपको स्प्रे करना होगा. उन्होंने कहा कि सोडियम हाइपोक्लोराइट बहुत महंगा होने के साथ साथ बहुत सीमित मात्रा में उपलब्ध है. 15 लीटर घोल बहुत होता है आप अपने घर के साथ अपने आसपास के घर में भी स्प्रे कर उनको भी कोरोना से बचाने में सहायता करें. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि घर में काम करने वाले स्टॉफ के घर में भी स्प्रे करवा कर अपना कर्तव्य निभाएं.