अररिया: जिले में कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन मेला का दो दिवसीय आयोजन किया गया. इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी बैधनाथ यादव पहुंचे. इस दौरान डीएम ने 19 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने की लोगों से अपील की.
अररिया कृषि कार्यालय में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उत्पादन मेला का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों किसान सलाहकार और 218 पंचायत के पैक्स अध्यक्ष शामिल हुए. किसानों को अपने क्षेत्र में बेहतर उत्पादन के लिए डीएम बैधनाथ यादव ने पुरस्कृत भी किया. इस दौरान लोगों की काफी भीड़ रही.
ये भी पढ़ें: लालू को मिली जमानत पर CBI ने लिया एक्शन, SC में दाखिल की याचिका
25 तारीख से होगी धान की खरीद
डीएम बैधनाथ यादव ने कहा कि प्रथम धान की खरीदारी 25 तारीख को की जाएगी. कृषि समन्यवक और किसान सलाहकार पंजीकृत किसानों को सूचना देकर, धान अधिकृत के लिए सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर ऑन लाइन करवाएं. वहीं, नशा मुक्त बिहार बनाने में सभी से अपने प्रखंड और पंचायत स्तर पर सहयोग करने की भी अपील की.