अररिया: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव के कारण राज्यभर में लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिले में भी लॉकडाउन पालन को लेकर प्रशासन सख्त है. सड़कों पर बिना वजह घूमने वालों पर पुलिस डंडा चला रही है. शहर के सभी चौक चौराहों पर काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें- महिला ASI ने मास्क नहीं पहनने वालों से लगवाई उठक-बैठक, लोगों ने दी 'लेडी सिंघम' की उपाधि
बता दें कि जिले के चांदनी चौक पर एक दर्जन से अधिक पुलिस कर्मियों ने बिना वजह घूमने वालों को सख्त हिदायत दी. वहीं, फारबिसगंज के एसडीए सुरेंद्र कुमार अलबेला लॉकडाउन का पालन करवाने को लेकर पूरे एक्शन में नजर आए. उन्होंने बेवजह घूमने वालों को पुलिस से दौड़ा-दौड़ा कर पीटाई करवाई. हालांकि कई जगहों पर लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक भी करवाया गया.
अंतरराष्ट्रीय रोड पर भी पुलिस ने दिखाई सख्ती
इसके अलावा फारबिसगंज के अंतरराष्ट्रीय रोड जोगबनी से नेपाल जाने वाली सड़क पर भी पुलिस ने सख्ती दिखाई. बिना मतलब घूम रहे लोगों की पीटाई की. हालांकि सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया.