अररिया: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को पुनः बहाल करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक मांग पत्र सौंपा. छात्र संध ने छात्रों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और शैक्षणिक अराजकता को खत्म करने की मांगों को लेकर स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी के माध्यम से मुख्यमंत्री के सामने अपनी मांगे रखी है.
छात्र संघ की ओर से मांग पत्र में एसटीईटी 2019 का परिणाम प्रकाशित करने और परिणाम प्रकशित करने में बिहार बोर्ड के अयोग्य, गैर जिम्मेदार और संवेदनहीन अध्यक्ष आनंद किशोर को अविलंब हटाने की मांग की गई. वहीं आर्थिक तंगी से जूझ रहे छात्रों और कोचिंग संचालकों का किराया माफ करवाने की मांग रखी गई. इसके अलावे निजी शिक्षण संस्थानों के शिक्षण शुल्क माफ करने का आदेश देने की मांग की गयी.
रखी छात्रों की कई मांगे
मांग पत्र में माननीय मुख्यमंत्री से कन्या उत्थान योजना की हजारों छात्राओ की लंबित 25 हजार रुपए की राशि को अविलंब भुगतान करने की भी मांग रखी गई है. साथ ही प्रत्येक पंचायत के उत्क्रमित विद्यालयों में छात्रों के अनुपात में शिक्षकों और सहायक प्राध्यापको की बहाली अविलंब करने की मांग की गयी है.
मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन
विधायक श्री केशरी ने मांग पत्र में उठाये गए बिन्दुओं को सरकार से पूरा करवाने का आश्वासन दिया है. मांग पत्र सौपने वाले शिष्टमंडल में अभाविप के जिला प्रमुख मंजीत मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य करण सिंह, नगर मंत्री आकाश कुमार, शुभम कनौजिया ,अरनव सिंह गोलू, अभिनव भगत, आदर्श राज आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.