अररिया: जिले के फारबिसगंज में लॉकडाउन के बाद चोरी की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है. लगातार बढ़ रही चोरी से शहरवासियों में प्रशासन के खिलाफ काफी नारजगी देखी जा रही है. बीते एक सप्ताह में शहर के कई इलाकों में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है.
सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सदर रोड स्थित दिनेश स्टोर नामक पान मसाला दुकान में ताला तोड़कर नगदी सहित चांदी के गणेश-लक्ष्मी के सिक्के की चोरी कर ली. इसके अलावा चोरों ने पान मसाला सहित 50 हजार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना से दारोगा विजेंद्र कुमार सिंह और डीपी यादव ने घटनास्थल पहुंचकर दुकानदार दिनेश गुप्ता से चोरी की जानकारी ली.
रात्रि गश्ती तेज करने की मांग
वहीं दुकान मालिक ने बताया कि सोमवार की रात वह अपने दुकान को बंद करके चला गया. मंगलवार की सुबह जब दुकान खोलने आया तो आगे का ताला टूटा हुआ था. ताला तोड़कर दरवाजे से अज्ञात चोरों ने अंदर प्रवेश कर गल्ले में रखे नगदी 5 हजार रुपये और चांदी के गणेश-लक्ष्मी के सिक्के सहित 50 हजार की चोरी कर ली. इधर बढ़ते चोरी की घटना से परेशान शहर के लोगों ने पुलिस से रात्रि गश्ती तेज करने की मांग की है.