अररियाः बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरण में होने वाले हैं. सभी चरणों के लिए नामांकण प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. शुक्रवार को तीसरे चरण के लिए नाम वापस लेने का अंतिम दिन था. जिले के छह विधानसभा क्षेत्र में कुल 84 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें से 4 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया. अब मैदान में कुल 80 प्रत्याशी ही बचे हैं.
मैदान में हैं 80 प्रत्याशी
निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर नाम वापसी की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 84 प्रत्याशियों ने 6 विधानसभा में अपना नामांकन दाखिल किया था. इसमें अब कुल 80 प्रत्याशी मैदान में मौजूद हैं. नरपतगंज से दो, जोकीहाट से एक और अररिया से एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया है.
चुनाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. पूरी तैयारी कर ली गई है. अररिया के 19 लाख 48 सौ मतदाता 80 प्रत्याशियों के भाग का फैसला 7 नवंबर को करेंगे.-प्रशांत कुमार, डीएम
प्रत्याशी और वोटरों की संख्या
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा संख्या 46 नरपतगंज में अब 20 प्रत्याशी, सुरक्षित 47 संख्या रानीगंज में कुल 12 उम्मीदवार, 48 फारबिसगंज में 13 प्रत्याशी, 49 अररिया में 12 प्रत्याशी, 50 जोकीहाट में कुल 9 प्रत्याशी और 51 सिकटी में कुल 14 प्रत्याशी मौजूद हैं.
नरपतगंज विधानसभा में कुल 3,28,220 वोटर, रानीगंज विधानसभा में 3,35,936 वोटर, रानीगंज विधानसभा में 3,35,936 वोटर, फारबिसगंज विधानसभा में 3,40,505 वोटर, अररिया विधानसभा में 3,18,852 और सिकटी विधानसभा में 2,87,979 मतदाता हैं. वहीं सेवा मतदाताओं की संख्या कुल 882 है.
तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को 16 जिलों में 71 सीटों पर होगा. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.