अररिया: बाइक सवार अपराधियों ने कपड़ा व्यापारी से दिनदहाड़े लूट की घटना (Robbery) को अंजाम दिया है. हालांकि ग्रामीणों के सहयोग से दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता मिली है, जबकि एक फरार हो गया. घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के काकन की है.
ये भी पढ़ें- पोशाक राशि का लालच देकर 3 महीने तक हेडमास्टर छात्रा से करता रहा दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार
बताया जाता है कि कपड़ा व्यापारी असलम अंसारी ने इलाके में घूम-घूमकर कपड़ा बेचने का काम करता है. इसी क्रम में काकन पुल के पश्चिम में दो बाइक पर सवार तीन बदमाश उनससे कैश और मोबाइल छीन कर भागने लगे. इस दौरान उसकी बदमाशों के साथ गुत्थमगुत्था भी हुई.
असलम अंसारी ने जब शोर मचाया तो आसपास के ग्राणीण इकट्ठ हो गए, जिसके बाद अपराधी भागने लगे. ग्रामीणों ने 2 को पकड़ लिया, हालांकि तीसरा भागने में सफल रहा.
ये भी पढ़ें- प्रेमी के इश्क में पत्नी का खौफनाक कदम.. पति का गला घोंटकर तोड़ी गर्दन.. फिर खुद कबूली हत्या का जुर्म
ग्रामीणों ने जहां दोनों लुटेरों को पुलिस के हवाले कर दिया, वहीं खेत में घायल पड़े कपड़ा व्यापारी को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम सफीक और शायक बताया है. दोनों बैरगाछी ओपी क्षेत्र के भंगिया गांव के रहनेवाले हैं.
जोकीहाट थाना अध्यक्ष घनश्याम कुमार ने बताया कि दोनों लुटेरों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. जबकि इनके तीसरे साथी की तलाश में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही तीसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.