अररिया: बिहार के अररिया से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक मासूम ने अपने पड़ोसी पर भरोसा किया जिसकी उसे कभी ना भूल पाने वाली सजा मिली. पड़ोस में रहने वाली एक लड़की मासूम के घर पहुंची और उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गई. उसके दो घंटे बाद जब 11 साल की मासूम घर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए. बच्ची की हालत बहुत खराब थी. थोड़ी ही देर में परिजनों को पता चल गया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है. (11 year old girl raped in Araria )
ये भी पढ़ेंः बक्सर दुष्कर्म मामला: एक आरोपी का वीडियो आया सामने, पीड़िता का आरोप- 'पुलिस बोली मुंह बंद कर लो'
11 साल की मासूम से दुष्कर्म: परिजनों ने बताया कि बच्ची घर में खेल रही थी. तभी पड़ोस की एक लड़की घर आई. उसके खौफनाक इरादे से कोई वाकिफ नहीं था. सब कुछ सामान्य लग रहा था. लड़की ने बच्ची को कहा कि मैं दवा खरीदने जा रही हूं, तुम भी चलो. मासूम जाने के लिए तैयार हो गई. परिजनों ने भी उसके बाहर जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई क्योंकि बच्ची पड़ोस की लड़की के साथ जा रही थी.
दो घंटे बाद बदहवाश मासूम पहुंची घर: पड़ोस की लड़की उसे दवा खरीदने के नाम पर घर से ले गई. घर से थोड़ी दूरी पर एक लड़का इंतजार कर रहा था. पड़ोसी ने बच्ची को उसके हवाले कर दिया. लड़का अपने साथ बच्ची को ले गया. लगभग दो घंटे बीत जाने के बाद मासूम घर पहुंची. परिजनों ने जब उससे पूछा कि क्या हुआ तो बच्ची ने अपनी आप बीती बताई.
"बच्ची को पड़ोस की लड़की अपने साथ ले गई थी. बोली चलो दवा लेने जा रहे हैं तुमको भी दिलवा देंगे. दो घंटे बाद जब बच्ची घर आई तो उसकी हालत बहुत खराब थी. गांव के ही लड़के ने उसके साथ बहुत गलत किया है."- बच्ची के परिजन
अस्पताल में चल रहा इलाज: घर पर बच्ची की हालत बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजन उसे आनन फानन में सदर अस्पताल ले गए. फिलहाल मासूम का अस्पताल में इलाज चल रहा है. परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना के बाद नगर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़िता का बयान दर्ज किया.
पुलिस कर रही छापेमारी: दुष्कर्म का आरोप उसी गांव के एक लड़के पर लगाया गया है. इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि लड़की का बयान ले लिया गया है. जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कर ली गई है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"बच्ची का बयान दर्ज कर लिया गया है. पूरे मामले में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."- पुष्कर कुमार, सडीपीओ