नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैच से पहले झटका लगा है. जानकारी मिली है कि टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को डेंगू हो गया है. बता दें, भारत को अपना पहला विश्व कप मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच से पहले भारतीय टीम की चिंताएं फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण बढ़ गई हैं. गिल डेंगू बुखार से जूझ रहे हैं और रविवार को होने वाले मुकाबले में उनका मैदान पर उतरना अभी तय नहीं है.
-
Team India batsman Shubman Gill isn't well, he is suffering from dengue: Sources
— ANI (@ANI) October 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(File photo) pic.twitter.com/oKXinfiDid
">Team India batsman Shubman Gill isn't well, he is suffering from dengue: Sources
— ANI (@ANI) October 6, 2023
(File photo) pic.twitter.com/oKXinfiDidTeam India batsman Shubman Gill isn't well, he is suffering from dengue: Sources
— ANI (@ANI) October 6, 2023
(File photo) pic.twitter.com/oKXinfiDid
शुभमन गिल अगर पूरी तरह फिट होकर मुकाबले में नहीं उतर पाते हैं तो ईशान किशन पारी का आगाज कर सकते हैं. हाल के समय में वनडे में भारत के सबसे शानदार बल्लेबाज गिल कथित तौर पर तेज बुखार से पीड़ित हैं और शुक्रवार को डेंगू के लिए कराया गया उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है. डेंगू के मरीजों की शारीरिक रिकवरी अलग-अलग होती है और आमतौर पर उन्हें पूरी तरह फिट होने में लगभग सात से 10 दिन लगते हैं.
रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले शुभमन गिल को डेंगू होना भारतीय टीम के चिंता का विषय है टीम चाहेगी कि गिल जल्दी से जल्दी ठीक होकर मैदान पर लोटें. इससे पहले विश्व कप 2023 के पहले मैच में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के एक एक स्टार खिलाड़ी नहीं खेल पाए थे. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन इंजरी की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे. वहीं, इंग्लैंड के बेन स्टोक्स भी पहलै मैच में नहीं खेल पाए. शुभमन गिल भी इन दोनो के साथ पहला मैच न खेल पाने की सूची में शामिल हो सकते हैं. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को पहले मैच में 9 विकेट से करारी हार दी है.