हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हुए एक महिला डॉक्टर से गैंगरेप और फिर हत्या की घटना से पूरा देश सन्न है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली सहित खेल जगत के कई दिग्गजों ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है. एक ओर जहां कोहली ने इस घटना को दिल दहला देने वाला बताया वहीं, दूसरी ओर वीवीएस लक्ष्मण ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही.
कप्तान कोहली ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा,'हैदराबाद में जो हुआ, वो बहुत शर्मनाक है. अब समय आ गया है कि हम एक समाज के तौर पर आगे आएं और इस तरह के अमानवीय घटनाओं को खत्म करें.'
भारत के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रियंका रेड्डी की खबर बेहद दर्दनाक है. इस खबर को सुनकर चौंक गए और निराश हो गया. अपराधियों को जरूर सजा मिलनी चाहिए. उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'
इसी के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीस लक्ष्मण ने भी इस दर्दनाक घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कोई इतना बर्बर अपराध कैसे कर सकता है. इस घटना के बारे में जानने के बाद अवाक और स्तब्ध हूं. प्रियंका रेड्डी के परिवार के प्रति मेरी गहरी सदभावना है. सरकार को इन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और दोषियों को सजा देनी चाहिए.'
अनुभवी ऑफस्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस घटना पर गहरा दुख जताया. भज्जी ने लिखा, 'हम सभी को शर्म आती है कि हम इन चीजों को बार-बार होने देते रहते हैं लेकिन फिर भी सुखद परिवर्तन नहीं होता है. हम ऐसे अपराधियों के खिलाफ हम कोई सख्त नीति क्यों नहीं बना सकते हैं और उन्हें पूरे शहर के सामने लटका दिया जाना चाहिए ताकि वे दूसरे के लिए उदाहरण हो.'
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी इस घटना को शर्मनाक और चौंका देने वाला बताया है और साथ ही दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है.
वहीं, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा, 'इसके लिए शर्म ही एक शब्द हो सकता है. मुल्क चाहे जिसका भी हो, पर जब इंसानियत मरती है तो सारा जहां रोता है.'
आपको बता दें कि महिला डॉक्टर की हैदराबाद शमशाबाद इलाके में टोल प्लाजा पर दो ट्रक चालकों और दो क्लीनरों ने गैंगरेप कर उसे जिंदा जलाकर मार डाला. पुलिस ने शुक्रवार रात चार आरोपियों की गिरफ्तार किया था जिन्होंने टोल प्लाजा के पास पार्क की हुई डॉक्टर की स्कूटी को पंचर कर इस घटना को अंजाम दिया था.