बेतिया (वाल्मीकिनगर) : धनहा थाना क्षेत्र के देवीपुर बाजार के समीप 10 नवंबर को ट्रैक्टर ने एक 30 वर्षीय युवक को रौंद दिया था. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, इलाज के क्रम में मंगलवार की देर रात यूपी के गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले में हैरान कर देने वाली बात ये रही कि पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेते हुए किसी भी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज नहीं की. लिहाजा, आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया.
मृतक के परिजनों ने बुधवार की देर शाम बांसी-मधुबनी मुख्य मार्ग के देवीपुर बाजार के समीप मुख्य सड़क पर शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान सड़क पर जाम लग गया. जानकारी मुताबिक, सेमरिया चकदहवा गांव निवासी 30 वर्षीय हरि यादव 10 नवम्बर को घर से बांसी के तरफ जा रहा था. उसी दौरान बालू लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और हरि यादव को अपनी चपेट में ले लिया.
22 दिन बाद मौत
गंभीर रूप से घायल हरि यादव को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. 22 दिन बाद हरि ने दम तोड़ दिया.
ट्रैक्टर जब्त लेकिन नहीं दर्ज की प्राथमिकी
10 नवंबर को मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया था बावजूद इसके पुलिस ने किसी प्रकार की कोई एफआईआर दर्ज नहीं की. परिजनों का आरोप है कि आवेदन देने के इतने दिन बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की. पुलिस ट्रैक्टर ड्राइवर को बचाने की कोशिश कर रही है. इसी आक्रोश में ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.